IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन अभी तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस बार चेपॉक में आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.
Also Read
- Model Tania Singh Suicide: सुसाइड से पहले तानिया ने किसे किया था आखिरी कॉल? जांच में लपेटे में आया SRH का ये स्टार आलराउंडर
- Yashasvi Jaiswal: 139 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल होंगे यशस्वी, पुजारा का रिकॉर्ड भी होगा ध्वस्त
- ICC Test Ranking: रैंकिंग में जायसवाल का जलवा, 14 अंक की छलांग के साथ इस नंबर पर पहुंचे, रोहित को भी फायदा
Cheapuk will host the first match of IPL 2024. [Cricbuzz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2024
- The carnival starts on March 22nd pic.twitter.com/37eXN2R0sk
आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में होगी. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी साफ कर दिया है कि ओपनिंग मैच से पहले ओपनिंग रेसेमनी होगी, सीएसके पिछली बार की चैंपियन है, इसलिए चेपॉक में लीग का उद्घाटन होगा.
MS Dhoni will return to his Kingdom on March 22nd 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2024
- It's time Mahi show. pic.twitter.com/9fsytl5Sp7
आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल 22 फरवरी शाम 5 बजे आएगा. जिसका लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रनर्स अप गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
IPL 2024 SCHEDULE WILL BE ANNOUNCED TOMORROW...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2024
Live on JioCinema from 5 pm IST. pic.twitter.com/i8tYowXOZS
आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. इस लीग में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. सबसे सफल टीमों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. इन दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है. केकेआर 2 बार की चैंपियन है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है.