युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ा था
आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष शर्मा वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के मामले में युवराज सिंह को पछाड़ा था, युवराज ने साल 2007 में 20 बॉल पर टी20 की सबसे तेज फिफ्टी ठोककर इतिहास रचा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने महज 11 गेंदों पर घरेलू क्रिकेट में यह कमाल किया था. शुभम शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ने 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी.
कौन हैं आशुतोष शर्मा?
आशुतोष शर्मा मध्य प्रदेश के रतलाम से आते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पहले एमपी के लिए डेब्यू किया, फिर रेलवे की तरफ से खेलने लगे. इंदौर में इस खिलाड़ी ने पढ़ाई लिखाई की और यहीं क्रिकेट के गुर सीखे. वो टीम इंडिया के लिए खेल चुके नमन ओझा के जबरा फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, नमन भी मध्य प्रदेश से आते हैं. बताया जाता है कि नमन ने आशुतोष को यहां तक पहुंचने में काफी मदद भी की है.
आशुतोष शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर
आशुतोष शर्मा दाएं हाथ के बैटिंग आलराउंडर हैं. 25 साल के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास के 4 मैचों में 268 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 7 मैचों में उनके नाम 56 रन हैं. टी20 के 16 मैचों में वो 197 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के निकले. करियर में एक विकेट भी लिया है.