IPL 2024: आईपीएल के लिए सारी टीमों ने अपने-अपने कैंप लगा दिए हैं. खिलाड़ी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी कैंप लग गया है, लेकिन इस कैंप में टीम से पूर्व कप्तान विराट कोहली गायब हैं. उनका अभी तक कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोहली आईपीएल खेलेंगे या नहीं? विराट कोहली लंबे वक्त से कही दिखे नहीं हैं. इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्होंने नीजी कारणों के चलते छुट्टी ली थी.
विराट कोहली आईपीएल 2024 के सीजन में खेंलेंगे कि नहीं इसे लेकर उनकी फ्रेंचाइजी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो किंग कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 22 मार्च को होने वाले पहले मैच से पहले वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का नाम था. लग रहा था कि कोहली पूरी सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे. लेकिन वो छुट्टी पर चले गए. रिपोर्ट्स आए कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेंगनेंट हैं और कोहली उनके साथ लंदन में हैं. अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है. हालांकि अभी तक दोनों के देश लौटने की कोई खबर नहीं आई है.
आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. आमने-सामने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी. ये मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा.बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ही एलान किया है. देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में आईपीएल का दूसरा फेज देश से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.