IPL 2024: KKR के 'त्रिमूर्ति', ना गेंद फेंकी, ना बल्ला चलाया, फिर भी टीम को बना दिया चैंपियन

IPL 2024: हम आपके लिए उन 3 दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ना तो गेंद पकड़ी, ना बल्ला चलाया, इसके बाद भी केकेआर को चैंपियन बना दिया.

Imran Khan claims
Twitter @KKR

IPL 2024: क्रिकेट में जब भी कोई टीम चैंपियन बनती है तो सबसे ज्यादा चर्चा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की होती है. खासकर खिताब जंग में जो भी प्लेयर कमाल करता है वो खूब वाहवाही बटोरता है. लेकिन केकेआर के साथ ऐसा नहीं है. 26 मई को जब कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता तो पूरी टीम की चर्चा है. फैंस की जुबां पर कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल समेत तमाम खिलाड़ियों के नाम है. खास बात ये है कि सबसे ज्यादा चर्चा टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की है.

गौतम गंभीर को इस जीत पूरा क्रेडिट दिया जा रहा था, जबकि केकेआर को चैंपियन बनाने में गंभीर के अलावा 2 दिग्गज और हैं, जिन्होंने परदे के पीछे से चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट तैयार की है. इस तरह कुल 3 दिग्गज हैं, जिनकी रणनीतियों के दम पर केकेआर ने विरोधियों के छक्के छुड़ाते हुए इस लीग में तीसरा खिताब अपने नाम किया. आइए इनके बारे में जानते हैं.



रणजी में कोच रहते 2 टीमों को चैंपियन बनाया

ये वही चंद्रकांत पंडित हैं, जिन्होंने साल 2022 में मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल अदा किया था. टीम 87 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी थी. उससे पहले चंद्रकांत पंडित ने विदर्भ को 2018 और 2019 में लगातार दो रणजी ट्रॉफी जिताई थीं और अब केकेआर को चैंपियन बनाया.

India Daily