IPL 2024: क्रिकेट में जब भी कोई टीम चैंपियन बनती है तो सबसे ज्यादा चर्चा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की होती है. खासकर खिताब जंग में जो भी प्लेयर कमाल करता है वो खूब वाहवाही बटोरता है. लेकिन केकेआर के साथ ऐसा नहीं है. 26 मई को जब कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता तो पूरी टीम की चर्चा है. फैंस की जुबां पर कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल समेत तमाम खिलाड़ियों के नाम है. खास बात ये है कि सबसे ज्यादा चर्चा टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की है.
Captain. Mentor. Forever Champion! 🙇♂ pic.twitter.com/oieT5JUitb
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 26, 2024
KKR को चैंपियन बनाने वाले 'त्रिमूर्ति'
1. गौतम गंभीर
केकेआर को चैंपियन बनाने में इस दिग्गज ने परदे के पीछे से पूरी कहानी लिखी. ये वही गंभीर हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को 2012, 2014 का खिताब जिताया था. इस बार शाहरुख खान के कहने पर वो टीम के मेंटोर बने. मैच की प्लानिंग से लेकर टीम चुनने तक गंभीर ने ही सब कुछ किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी दी. प्लेयर्स पर भरोसा दिखाया. गेंदबाजी में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा जैसे युवा प्लेयर्स को लगातार मौके दिए.
जब गंभीर इस टीम के कप्तान थे, तो उन्होंने सुनील नरेन को ओपनिंग कराई थी, इस सीजन वो उन्होंने यही किया और गंभीर का ये पैंतरा काम कर गया. नरेन ने 15 मैचों में 3 फिफ्टी 1 शतक के दम पर 488 रन कूटे और 17 विकेट लिए. वे केकेआर के लिए पूरे सीजन सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे.
2. अभिषेक नायर
केकेआर को चैंपियन बनाने में टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. वो साल 2018 से ही इस टीम के सेटअप में हैं. इस दिग्ग जने कई खिलाड़ियों को तैयार करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, जिसका इस सीजन फायदा मिला. खिलाड़ियों के साथ उनका दोस्ताना जगजाहिर है. फाइनल जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा मेरा सीजन अभिषेक नायर सर की वजह से शानदार रहा. फाइनल में फिफ्टी ठोकने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी जीत का पूरा श्रेय अभिषेक नायर दिया. वेंकटेश अय्यर ने कहा मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन पर ध्यान जाए, उन्होंने ही इस भारतीय कोर को बनाया है.'
"Mallus in the house"
— TheCricketRant (@TheCricketRant) May 26, 2024
Shreyas Iyer : half Malayali
Abhishek Nair : Assistant Coach
All credit goes to Abhishek Natar
NRI mallus in the IPL
Varun Chakravarthy "The main guy to build our Indian core is Abhishek Nayar".#TataIPL2024#KKRvsSRHFinal pic.twitter.com/EOH5VtcutR
केकेआर एकेडमी के हेड हैं नायर
टीम के बैटिंग कोच होने के साथ अभिषेक नायर केकेआर एकेडमी के हेड भी हैं. साल 2022 में जब केकेआर ने शुभमन गिल को रिलीज कर वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था, इसमें अभिषेक नायर का अहम रोल था. ट्रॉफी जीतने के बाद नायर ने कहा कि मेरे लिए यह सबकुछ है, इसमें बहुत लंबा समय लगा है. मैं 16 साल से आईपीएल के साथ हूं और चैंपियन बनने में मुझे कई साल लग गए, साथ ही बेहतरीन रिटेंशन भी.
3. चंद्रकांत पंडित
केकेआर टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित भारतीय घरेलू सर्किट के सबसे बेहतरीन कोच माने जाते हैं. उन्होंने पूरी लगन और मेहनत के साथ केकेआर के साथ काम किया. पूरे सीजन वो काफी एक्टिव नजर आए. परदे के पीछे गौतम गंभीर के साथ उनकी प्लानिंग काम कर गई. वैसे तो चंद्रकांत पंडित सख्स रवैए के कोच माने जाते हैं, लेकिन इस सीजन केकेआर के ड्रेसिंग रूम में उन्होंने फ्रेंकली माहौल रखा. एक वीडियो में वो रिंकू सिंह के साथ ठुमके लगाते दिखे थे.
रणजी ट्रॉफी में जलवा दिखाया, अब केकेआर को चैंपियन बनाया
चंद्रकांत पंडित ने पूरे सीजन प्रैक्टिस सेशन से लेकर मैच के दौरान करीब से निगाहें बनाए रखी. जिसका परिणाम यह रहा कि केकेआर को फाइनल में जीत का स्वाद चखने को मिला. इस ऐतिहासिक गौतम गंभीर भावुक हो गए. वे सीधा वरिष्ठ मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के पास पहुंचे और गले लगाकर बधाई दी.
Chandrakant Pandit as Coach🏏
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 26, 2024
•Ranji Trophy for Mumbai - 2002, 2003, 2015, 2016🏆
•Ranji Trophy for Vidharbha- 2018, 2019🏆
•Ranji Trophy for Madhya Pradesh- 2022🏆
•IPL Champion for KKR- 2024🏆
Alex Ferguson of Indian Cricket. pic.twitter.com/aaHvzGsPPY
रणजी में कोच रहते 2 टीमों को चैंपियन बनाया
ये वही चंद्रकांत पंडित हैं, जिन्होंने साल 2022 में मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल अदा किया था. टीम 87 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी थी. उससे पहले चंद्रकांत पंडित ने विदर्भ को 2018 और 2019 में लगातार दो रणजी ट्रॉफी जिताई थीं और अब केकेआर को चैंपियन बनाया.