menu-icon
India Daily

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के 5 'बाजीगर', जिन्होंने इस सीजन उड़ाया 'गर्दा', सबकी जुबां पर छाए रहे

IPL 2024: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जिन 5 खिलाड़ियों ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है, उनमेंं सभी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IPL 2024 Rajasthan Royals Top five performers
Courtesy: Social Media

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में संजू सैमसन कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का खिताब जीतने का सपना टूट गया. 24 मई को हुए दूसरे क्वालीफायर में इस टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. भले ही यह टीम खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन इस सीजन टीम के लिए 5 खिलाड़ियों ने गर्दा उड़ाया और टॉप परफॉर्मर बने. आरआर के लिए इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने कमाल किया और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. यह खिलाड़ी पूरे सीजन सबकी जुंबा पर छाए रहे.

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के टॉप 5 परफार्मर

1. रियान पराग

16 मैचों में 149.22 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 14 पारियों में 40 चौके और 33 छक्के निकले. वे इस सीजन टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग की और टीम को खुद के दम पर कई मैच भी जिताए हैं. पिछले 5 सीजन में रियान का यह सबसे बढ़िया सीजन साबित हुआ है.



2. संजू सैमसन

कप्तान संजू सैमसन ने टीम को बढ़िया तरीका से लीड किया. उन्होंने दमदार बैटिंग करते हुए 16 मैच की 15 पारियों में 153 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं. संजू के बल्ले से 48 चौके और 24 छक्के निकले. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह भी मिली है.

3. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के इस ओपनर ने शुरुआती मैचों में निराश किया था, लेकिन फिर वे रंग में लौटे. जायसवाल ने 16 मैचों की 15 पारियों में 155.91 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए है. उन्हें भी पहली बार टी20 विश्व कप में जगह मिली है.

4. आवेश खान

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन 16 मैचों में 15 शिकार किए हैं. वे टीम के टॉप विकेट टेकर भी हैं. उन्होंने टीम के लिए डेथ ओवरों में बढ़िया बॉलिंग की. आवेश खान को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में बतौर रिजर्व प्लेयर मौका मिला है.

5. युजवेंद्र चहल

इस लेग स्पिनर ने इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया. वो टीम के लिए लगभग हर मैच में विकेट ले गए. चहल ने 15 मैचों में 18 शिकार किए हैं. इसी प्रदर्शन के चलते चहल ने टीम इंडिया में वापसी की और उन्हें भारत के विश्व कप स्क्वाड में जोड़ा गया है.

Topics