IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन में आरसीबी का खिताब जीतने वाला सपना एक बार फिर टूट गया. 22 मई को राजस्थान रॉयल्स ने उसे एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट से हराकर बाहर कर दिया. पिछले 16 साल के खिताब जीतने का इंतजार कर रही इस टीम के फैंस इस हार से बेहद निराश हैं. विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस इमोशन दिखे, क्योंकि उन्होंने पिछले 6 मैचों में दमदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में एंट्री की थी, लेकिन राजस्थान के सामने वो पस्त हो गए.
भले ही आरसीबी इस सीजन से बाहर हो गई हो, लेकिन इस टीम में ऐसे 6 खिलाड़ी हैं, जो पहले खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इस लिस्ट में कप्तान फाफ का भी नाम है.
Parag and Hetmyer do enough as Powell finishes in a flurry to knock RCB out of the IPL!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2024
▶️ https://t.co/FSrlNcB95B | #RRvRCB pic.twitter.com/n0y8JfWD1a
1. फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका से आने वाला यह दिग्गज इस सीजन आरसीबी का कप्तान था. उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. भले ही आरसीबी हार गई हो, लेकिन फाफ इससे पहले इस लीग में खिताब जीत चुके हैं, वे इससे पहले CSK का हिस्सा थे, इस दौरान चेन्नई की टीम ने 3 खिताब जीते. फाफ CSK के लिए 2011 से 2015 फिर 2018 से 2021 तक खेले.
2. लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज इस सीजन आरसीबी का हिस्सा रहे. पिछले 2 सीजन वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. साल 2022 में जीटी ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीता था, उस टीम में फर्ग्यूसन भी थे. इस तरह वो आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
3. कर्ण शर्मा
36 साल का ये लेग स्पिनर इस सीजन आरसीबी का हिस्सा है, लेकिन इससे पहले वो 2016 में SRH के साथ खिताब जीत चुके हैं. फिर 2017 में जब मुंबई जीती तो कर्ण उस टीम का हिस्सा थे, जब चेन्नई ने 2018 और 2021 में खिताब जीता तो कर्ण शर्मा CSK का हिस्सा थे. इस तरह वे आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम 3 टीमों का हिस्सा रहे हैं.
4. यश दयाल
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस सीजन आरसीबी के लिए खेला, लेकिन टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. हालांकि यश दयाल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ खिताब जीत चुके हैं.
5. अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज का यह तेज गेंदबाज इस सीजन आरसीबी का हिस्सा था, उन्हें अधिक मैच खेलने नहीं मिले. ये वही खिलाड़ी हैं, जो साल 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, उस सीजन हार्दिक पांड्या ने टीम को चैंपियन बनाया था.
6. दिनेश कार्तिक
इस सीजन आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग करने वाले दिनेश कार्तिक साल 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीत चुके हैं. आरसीबी की हार के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.