menu-icon
India Daily

IPL 2024: लीग शुरू होने से पहले ही बाहर हुए ये खिलाड़ी, टीम के हिसाब से जानें किसने ली जगह

IPL 2024: आईपीएल की शुरुआत में बस कुछ ही दिन शेष हैं. इससे पहले ही कुछ खिलाड़ियों के अनफिट होने की जानकारी मिल रही है. जबकि कुछ खिलाड़ियों ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर सभी खिलाड़ी अपना जी जान लगा रहे हैं. हालांकि शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में ही चोटिल हो गए हैं. जबकि कुछ इससे पहले से ही चोटिल हैं. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना नाम निजी कारणों से भी वापस ले लिया है.

आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों और उनकी टीमों के बारे में

गुजरात टाइटंस 

. पिछले सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जो अपने टखने के ऑपरेशन के वजह से लीग से बाहर हो गए हैं. 

. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड टीम के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. उनके जगह पर शेफील्ड शील्ड मैदान पर उतर सकते हैं. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टी20 विश्व कप और घरेलू सीरीज की वजह से अपना नाम वापस ले चुके हैं. उनके स्थान पर टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शमर जोसेफ को चुना है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने वाले डेवोन कॉनवे लगभग पूरी तरह से लीग से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉनवे ने हाल ही में अपने अंगूठे की सर्जरी कराई है. 

राजस्थान रॉयल्स

भारत के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटिल होने की वजह से लीग से बाहर हो गए हैं. कृष्णा को रणजी टॉफी के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद उनके क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई है. हालांकि उनका रिप्लेसमेंट कौन हौगा अभी कुछ तय नहीं हो पाया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह पर श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा खेलेंगे.

वहीं इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय निजी वजहों से खुद को आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर फिल साल्ट को टीम में जगह दिया गया है. साल्ट टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.