IPL 2024: पूरे सीजन से बाहर हुए ये 13 खिलाड़ी, लिस्ट में शमी-जंपा जैसे दिग्गज हैं शामिल
IPL 2024: आईपीएल की शुरुआत से पहले ही सभी टीमों के कुल 13 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. जहां कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं तो वहीं कुछ ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है.
IPL 2024: आज से आईपीएल का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. लेकिन शुरुआत से पहले ही कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल हो गए है या भी खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके वजह से नए खिलाड़ियों को टीम में जगह जगह दी गई है. चोटिल और नाम वापसी की लिस्ट में कुल 13 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं.
आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले ही 13 खिलाड़ी बाहर हैं. इनके जगह पर फ्रेंचाइजी टीमों ने अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस लिस्ट में तनुष कोटियान को मौका मिला है.
राजस्थान रॉयल्स
प्रसिद्ध कृष्णा - तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल की शुरुआत से पहले ही चोटिल हैं. कृष्णा अभी NCA में फिटनेस टीम के देख रेख में चल रहे हैं.
एडम जम्पा- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर एडम जम्पा ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स
डेवोन कॉन्वे- टूर्नामेंट से पहले ही कॉन्वे चोटिल हैं. पूरी लीग में उनके खेलने की संभावना बहुत कम हैं.
मथीशा पथिराना- बेबी मलिंगा नाम से मशहूर पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है.
लुंगी एनगिड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की बत कही जा रही है.
गुजरात टाइटंस
मोहम्मद शमी- टखने का ऑपरेशन की वजह से शमी पूरे लीग से बाहर हैं उनकी जगह पर संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया गया है.
मैथ्यू वेड- शुरुआती एक या दो मैच मिस कर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
मार्क वुड- आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है.
मुंबई इंडियंस
दिलशान मदुशंका- मदुशंका लीग से बाहर हो गए हैं उनके जगह पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शामिल किया गया है.
जेसन बेहरनडॉर्फ के चोटिल होने के बाद टीम में ल्यूक वुड को शामिल किया गया है.
सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान चोट लगी थी. उम्मीद है कि वो लीग के अंतिम कुछ मैच खेल सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
जेसन रॉय के नाम वापस ले लेने की स्थिति में फिट साल्ट को टीम में शामिल किया गया है, जबकि गस एटकिंसन के नाम वापस ले लेने के बाद दुश्मंथा चमीरा को जगह मिला है.