IPL 2024: आईपीएल के शुरू होने में कुछ दिन शेष हैं. हर टीम अपने खिलाड़ियों के साथ पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है कि इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है. टीम का एक महत्वपूर्ण गेंदबाज शुरुआती लीग मुकाबलों में गच्चा देकर बाहर हो गया है.
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों नहीं खेल पाएंगे. हसरंगा 22 मार्च से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. जिसके लिए हसरंगा बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं. इस वजह से वो कुछ शुरुआती आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि हसरंगा श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट मैच खेलकर पिछले साल अगस्त में संन्यास ले लिया था.
श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की वजह से हसरंगा हुए बाहर
हसरंगा आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने हसरंगा को 1.5 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया था. चुकि हसंरगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे इसी वजह से हैदराबाद ने उन पर दाव लगाया था. लेकिन श्रीलंका द्वारा जारी की गई 17 सदस्यीय टीम में 26 वर्षीय खिलाड़ी हसरंगा का भी नाम शामिल है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 22 से 26 मार्च तक सिलहट में वहीं दूसरा टेस्ट 30 मार्च से 03 अप्रैल तक चटगांव में खेला जाना है.
IPL के शुरुआती 3 मुकाबले नहीं खेलेंगे हसरंगा
आईपीएल के 17वें सीजन के लिए अभी दो सप्ताह के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 23 मार्च को कोलकाता के साथ है. जबकि 27 मार्च को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस से होना है और 31 मार्च को हैदराबाद का सामना शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स से होना है.