menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'ऐसे खिलाड़ियों की सैलरी काटो' आखिर किन प्लेयर पर बरसे सुनील गावस्कर?

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 60 मैच हो चुके हैं. पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर  सुनील गावस्कर ने बड़ी डिमांड की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sunil Gavaskar

IPL 2024: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी 20 विश्व कप होना है. जिसकी तैयारियों में सभी टीमों जुटी हैं. आईपीएल खेल रहे कुछ खिलाड़ी टीमों का साथ छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं, ताकि टी20 विश्व कप 2024 के लिए बढ़िया तैयारी की जा सके. ऐसे खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे  सुनील गावस्कर ने निशाना साधा है. सुनील गावस्कर का मानना है कि बीच टूर्नामेंट में टीम छोड़ने वाले ऐसे खिलाड़ियों पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने साफ की है.

क्या बोले सुनील गावस्कर?

मिड डे के लिए लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा 'मैं किसी भी चीज से पहले देश चुनने वाले खिलाड़ियों के पक्ष में हूं,  लेकिन उन्होंने विभिन्न फ्रेंचाइजियों को पूरे सीजन के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में आश्वासन दिया है, ऐसे में अगर वे अब पीछे हटते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी को निराश करेगा. क्योंकि  फ्रेंचाइजी शायद उन्हें एक सीजन में अधिक पैसे देती हैं, वे अपने देश के साथ कुछ सीजन में इतनी कमाई नहीं करते हैं.'

बोर्ड को भी नहीं मिलना चाहिए कमीशन

सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि फ्रैंचाइजी को उस फीस से एक बड़ी राशि काटनी चाहिए, जिसके लिए खिलाड़ी को खरीदा गया था. इसके अलावा बोर्ड को प्रत्येक खिलाड़ी को मिलने वाली फीस का कथित 10 प्रतिशत कमीशन नहीं दिया जाना चाहिए.

सुनील गावस्कर ने ये भी सलाह दी है कि अगर बोर्ड अपने आश्वासन से पीछे हट गया है तो उन्हें भी जुर्माना लगाने की जरूरत है. वैसे बोर्ड को ये 10 फीसदी कमीशन सिर्फ आईपीएल में ही होता है, कहीं और नहीं. क्या बीसीसीआई को उसकी उदारता के लिए कोई धन्यवाद मिलता है? हा हा हा. बिलकुल नहीं'

ECB ने क्या कहा था?

दरअसल, कुछ हफ्ते पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में यह कहा था कि जिन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया है, वे 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए वापस लौट आएंगे. इसका कप्तान जोस बटलर ने भी समर्थन किया था.

इंग्लैंड के यह खिलाड़ी शामिल

दरअसल, आईपीएल में इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इनमें कप्तान जोस बटलर के अलावा, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, विल जैक और रीस टॉप्ली का नाम है, जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए जगह मिली है.