IPL 2024: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस जीत के फैंस बेहद खुश हैं. राजस्थान की हार के बाद SRH के फैंस ने सोशल मीम्स पर मीम्स की बाढ़ कर दी है. एक मीम्स सबसे ज्यादा वायरल है, जिसमें काव्या मारन की फोटो पर लिखा कि 'अब पूछना कमिंस के लिए 21 करोड़ क्यों खर्च किए थे'...फैंस ने काव्या मारन के जश्न मनाते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं. उनका नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है.
Also Read
Celebrations from Kavya Maran after sealing the Final.pic.twitter.com/ojG0ZCRTL9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2024
दरअसल, इस सीजन के लिए जब मिनी ऑक्शन हुआ था. जब काव्या मारन ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की थी तो कुछ आलोचकों ने उनकी समझ पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब टीम और कप्तान कमिंस ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और आलोचकों की बोलती बंद कर दी.
No fan's of Kavya Maran and Pat Cummins will pass without liking this post ❤️
— Jayesh Jha (@imjayeshjha) May 24, 2024
Well Played Sunrisers Hyderabad.#SRHvsRR #SunrisersHyderabad#IPLFinal pic.twitter.com/byH30IlsiJ
सोशल मीडिया पर SRH के फैंस ने जीत की खुशी में मीम्स की बाढ़ कर दी है. अधिकर फैंस ने टीम को बधाई दी और कप्तान पैट कमिंस की तरारीफ की. जयेश झा नाम के एक यूजर ने पोस्ट में लिखा 'काव्या मारन और पैट कमिंस का कोई भी फैन इस पोस्ट को लाइक किए बिना नहीं गुजरेगा'
Kavya Maran knew what she's doing🫡 pic.twitter.com/44FWYieDOR
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) May 24, 2024
काव्या मारन की फोटो के साथ एक मीम्स वायरल है, जिसमें लिखा कि 'अब पूछना कमिंस के लिए 21 करोड़ क्यों खर्च किए थे'. फोटो को शेयर करते हुए पुलकित नाम के यूजर ने लिखा कि काव्या को पता था कि वो क्या कर रही हैं.
No Fan's of Pat Cummins and Sunrisers Hyderabad will pass without liking this post ❤️
— Kohlified 🗿 (@ShreeGZunjarrao) May 24, 2024
Kavya Maran is a best Example of Beauty with Brain.#SRHvsRRpic.twitter.com/1WM5gv3OXh
काव्या मारन ने ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ की बोली लगाई थी तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका हंसते हुए नजर आए थे. उनके एक्सप्रेशन से लग रहा था कि SRH ने यह घाटे का सौदा कर लिया, लेकिन काव्या का दांव सही निकला और इसी खिलाड़ी ने टीम को फाइनल में पहुंचा. ऑक्शन की इस क्लिप को एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा 'काव्या मारन जस्ट ब्रिलियंट'.
Kavya Maran Just Brilliant 😎🔥#SRHvsRR #IPLFinal pic.twitter.com/uuL67QTBMp
— IPL FOLLOWER (@BiggBosstwts) May 24, 2024
मैच का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर थी, लेकिन इस सीजन उसने नए खिलाड़ियों के साथ दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में एंट्री कर ली है. 24 मई को खेले गए मैच में इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया. हैदराबाद ने 176 रनों का टारगेट रखा था, जिसके बाद राजस्थान को 139 रनों पर समेट दिया.
आईपीएल 2024 में SRH का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में SRH की यह 16 मैचों में 9वीं जीत है. इस टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 8 मैच जीते थे, फिर एलिमिनेटर में हार मिली और अब दूसरे क्वालीफायर में टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.