IPL 2024, SRH vs RCB: आईपीएल 2024 में अब तक 40 मैच हो चुके हैं. आज सीजन का 41 वां मुकाबला होना है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत होगी. यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आज आरसीबी को हर हाल में जीत की दरकार है, क्योंकि उन्हें एक भी हार प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी. वहीं एसआरएच यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, क्योंकि वो 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं.
RCB के लिए करो या मरो वाला मैच
यह मुकाबला आरसीबी के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है. अगर ये टीम हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, वहीं अगर जीतती है तो खुद को इस टूर्नामेंट में जिंदा रखेगी. आरसीबी इस सीजन अपने 8 में से 7 मैच हार चुकी है. अगर उसे प्लेऑफ में जाना है तो बचे हुए 6 के 6 मैच जीतने होंगे. टीम के पास पहले से ही 2 अंक हैं. ऐसे में उसके 14 प्वाइंट होंगे. इसके बाद भी उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 24 मैच हुए हैं. जिनमें से हैदराबाद ने 13 जबकि आरसीबी ने 10 मैच जीते हैं. 1 मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला. पिछले 5 मैचों में से 3 SRH ने जीते हैं, जबकि 2 में आरसीबी को विजय मिली है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन 1 मैच हुआ था, जिसमें फाफ डु प्लेसिस की टीम जीती थी.
कैसी होगी पिच रिपोर्ट?
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं. इसे बैटर्स का स्वर्ग कहा जाता है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इसी सीजन हैदराबाद की टीम इस मैदान पर 277 रन बना चुकी है. यहां चोके-छक्कों की बारिश होती है. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हैं, क्योंकि यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम 32 मैच ही जीत सकी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.