IPL 2024: अनोखा दोहरा शतक जमाएंगे रोहित, हैदराबाद में कदम रखते ही रच देंगे इतिहास
IPL 2024, SRH vs MI: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं.
IPL 2024, SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है. 27 मार्च यानी आज इस सीजन का 8वां मुकाबला होना है, जिसमें मुंबई इंडियंस और रनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. वो मैदान पर उतरते ही दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचेंगे. यह दोहरा शतक रनों का नहीं बल्कि मैच का होने वाला है. रोहित इस फ्रेंचाइजी के लिए 200वां मैच खेलेंगे, जो अपने आप में इतिहास होगा.
मुंबई इंडियंस को इस सीजन जीत का इंतजार है. पहला मैच उसे गुजरात टाइटंस ने हराय दिया था. रोहित शर्मा साल 2011 से इस टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन से पहले तक रोहित ने ही कप्तानी की थी, लेकिन हार्दिक पांड्या के आने से उन्हें कप्तानी छिन गई और इस सीजन नए कप्तान के साथ मुंबई की टीम खेल रही है.
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए आईपीएल के 199 मैचों में 5,084 रन बनाए हैं. वे इस फ्रेंचाइजी के सर्वकालिक सर्वाधिक रन स्कोरर हैं. ओवरआल आईपीएल करियर में रोहित के नाम 208 मैचों की 204 पारियों में 29.59 की औसत से 5,357 रन हैं. उन्होंने 1 शतक और 35 फिफ्टी जमाई हैं.
IPL के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर काबिज हैं. उन्होंने MI को 5 टाइटल जिताए. साल 2013 से 2023 तक उन्होंने पूरे 10 साल कप्तानी की. इस दौरान 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया. इस दिग्गज ने IPL के 158 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 87 मैचों में जीत मिली, जबकि 67 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 4 मुकाबले टाई रहे.