IPL 2024: आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि मुकाबला कोलकाता के पक्ष में रहा और हैदराबाद को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि मैच के दौरान दो ऐसे बेहतरीन कैच देखने को मिले. जिसे देखने के बाद हर कोई इन खिलाड़ियों को फैन हो जा रहा है. जहां पहली पारी में मयंक मार्कंडेय ने अपनी फिल्डिंग से सबको आश्चर्चचकित किया तो वहीं दूसरी पारी में सुयश शर्मा ने हैरतअंग्रेज कैच लेकर मैच की कहानी बदल दी.
मयंक मार्कंडेय ने हवा में लपका रमनदीप का कैच
टॉस जीतकर हैदराबाद ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहली पारी के शुरुआती 10 ओवर कोलकाता के लिए अच्छे नहीं रहे. इस दौरान टीम ने जहां अपना रन रेट को ठीक रखा लेकिन अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए. इसी बीच पारी के 13वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी शुरू की. ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे रमनदीप सिंह ने सामने के तरफ खेलने का प्रयास किया. लेकिन वहीं चट्टान की तरह खड़े मयंक मार्केंडेय ने गेंद को हवा में ही उछलते हुए लपक लिया. जिसका वीडियो देखने के बाद यकीन नहीं होता कि इस तरह कैच लपकना कितना कठिन होता है.
That Catch 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Mayank Markande holds on well to dismiss the explosive Ramandeep Singh
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match updates ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/T8meaNfFQ8
सुयश ने क्लासेन का कैच लेकर बदल दी मैच की कहानी
वहीं मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओर में क्लासेन का कैच भी काफी रोचक रहा. क्लासेन अपनी धमाकेदार पारी से मैच को हैदराबाद की ओर लेकर जा चुके थे. टीम को 4 गेंद में 6 रनों की दरकार थी. उसी समय शाहबाज कैच आउट हुए. धीरे-धीरे दबाव हैदराबाद पर बढ़ने लगा लेकिन फिर भी क्लासेन अभी मैदान पर डटे थे इसलिए अभी भी पूरी उम्मीद थी. लेकिन फिर 5वीं गेंद पर पीछे की तरफ शॉट मारने की कोशिश में क्लॉसेन भी लपक लिए गए. क्लासेन का कैच सुयश शर्मा ने पीछे की ओर भागते हुए लिया. इस दौरान वो पूरी तरह से गिर पड़े लेकिन कैच पर अपनी पकड़ बनाए रखा.
एक समय जहां पूरा मैच हैदराबाद के पक्ष में जा चुका था लेकिन क्लासेन के कैच ने पूरी कहानी बदल दी और कोलकाता 4 रन से जीतने में कामयाब रहा.
Plot Twist 🔁
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Suyash Sharma's 𝙎𝙥𝙚𝙣𝙙𝙞𝙙 𝙍𝙪𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝘾𝙖𝙩𝙘𝙝 dismisses Heinrich Klaasen 😮
Scorecard ▶️https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/IX16oecZkd