Nitish Reddy: IPL 2024 टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारत ने 17 साल बाद खिताब जीता. इस जीत के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कोहली इस सदी के महान बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने देश के लाखों करोड़ों युवाओं को इंस्पायर किया है. नीतीश रेड्डी भी ऐसे ही एक युवा हैं, जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. एक इंटरव्यू में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नीतीश ने विराट कोहली को लेकर एक खास खुलासा किया है.
Runner up: SRH
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2024
Fair Play award: SRH
Best pitch & ground: Hyderabad
Most sixes: Abhishek Sharma
Most fours: Travis Head
Emerging Player: Nitish Kumar Reddy
A Proud season for Orange Army 🧡 from 10th in IPL 2023 to making a strong comeback & qualifying into final in IPL 2024. pic.twitter.com/An5wONoTRi
कौन-कौन है आदर्श?
आईपीएल 2024 में जिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, उनमें 21 साल के नीतीश रेड्डी का नाम भी शामिल है. माना जा रहा है कि ये युवा खिलाड़ी आगे चलकर हार्दिक पांड्या की तरह स्टार ऑलराउंडर बन सकता है. नीतीश रेड्डी का सपना है कि वो देश के लिए खेलें. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नीतीश ने बताया कि वो विराट कोहली उनके आदर्श थे, इसलिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज शुरू की थी, लेकिन वक्त की डिमांड को देखते हुए उन्होंने ऑलराउंडर बनने की ठानी. इस मामले में वे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानते हैं.
नीतीश रेड्डू ने बताया कि बड़े होते हुए मैं एक आदर्श ऑलराउंडर नहीं था. मैं एक शुद्ध बल्लेबाज था और विराट भाई को अपना आदर्श मानता था, लेकिन जब मैंने वास्तव में एक ऑलराउंडर बनने के बारे में सोचा, तो मैंने बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श माना, वे शुद्ध, वास्तविक ऑलराउंडर हैं.
आईपीएल 2024 में छाए थे नीतीश रेड्डी
आईपीएल 2024 में नीतीश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जिसने फाइनल तक का सफर तय किया था. नीतीश ने अपनी टीम के लिए सीजन में 303 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए थे. खास बात ये थी कि नीतीश विदेशी दिग्गज ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गजों के बीच एसआरएच में अपनी पहचाने बनाने में सफल रहे थे.
42 गेंदों पर 76 रनों की पारी से बटोरी थी सुर्खियां
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं थीं. उस पारी में नीतीश ने 8 छक्के लगाए थे. इसके बाद उन्हें कई अहम मौकों पर गेंद थमाई गई, जिस पर वो खरा भी उतरे. नीतीश ने लगभग 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11.62 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट भी लिए.