menu-icon
India Daily

'मैं हमेशा से चाहता था विराट मुझे नोटिस करें', IPL 2024 के हीरो ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2024 में सनराजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले नीतीश रेड्डू अपने एक ताजा इंटरव्यू के चलते चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल 2024 के बाद उनकी लाइफ में बहुत कुछ बदल गया है. जिससे वो बेहद खुश भी हैं. रेड्डी ने ये भी खुलासा किया है कि वो हमेशा चाहते थे कि विराट कोहली उन्हें नोटिस करें, क्योंकि यह दिग्गज उनका आदर्श है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nitish Reddy, Virat Kohli
Courtesy: Twitter

Nitish Reddy: IPL 2024 टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारत ने 17 साल बाद खिताब जीता. इस जीत के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कोहली इस सदी के महान बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने देश के लाखों करोड़ों युवाओं को इंस्पायर किया है. नीतीश रेड्डी भी ऐसे ही एक युवा हैं, जो  पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. एक इंटरव्यू में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नीतीश ने विराट कोहली को लेकर एक खास खुलासा किया है.

नीतीश ने बताया कि वो शुरुआत से ही चाहते थे कि विराट कोहली उन्हें नोटिस करें. इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की. उनकी ये ख्वाहिश आईपीएल 2024 में पूरी भी हुई, जब कोहली ने नीतीश को उनके नाम से बुलाया. नीतीश ने कोहली के साथ उस मुलाकात के बारे में भी बताया, जिसमें दिग्गज कोहली ने इस खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया था.

नीतीश रेड्डी ने बताया 'मैंने विराट भाई से बहुत ज्यादा बात नहीं की है. आईपीएल में पहले साल जब मैंने उनके खिलाफ खेला तो मैंने बल्लेबाजी नहीं की, उस मैच में मुझे सिर्फ गेंदबाजी का मौका मिला था. इस साल जब मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था तो हमारा आरसीबी के साथ मैच था. मैं चाहता था कि विराट भाई मुझे पहचानें और कहें कि मैं भी एक अच्छा खिलाड़ी हूं, उस मैच में आरसीबी के खिलाफ मेरी बैटिंग नहीं आई, क्योंकि हमने 270 से ज्यादा रन बनाए थे.

ऐसे पूरी हुई नीतीश की ख्वाहिश

नीतीश ने बताया कि मैच के बाद जब मैं विराट कोहली से हाथ मिला रहा था तो उन्होंने कहा  'हाय नीतीश, कैसे हो?' मुझे वाकई उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा. उन्होंने शायद मुझे टूर्नामेंट में पहले खेलते हुए देखा होगा. इससे मुझे वाकई बहुत फायदा हुआ कि विराट भाई मेरे खेल देख रहे हैं. मुझे महसूस है कि अब और अच्छा खेलना है, क्योंकि विराट कोहली मुझे नोटिस कर रहे हैं.



कौन-कौन है आदर्श?

आईपीएल 2024 में जिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, उनमें 21 साल के नीतीश रेड्डी का नाम भी शामिल है. माना जा रहा है कि ये युवा खिलाड़ी आगे चलकर हार्दिक पांड्या की तरह स्टार ऑलराउंडर बन सकता है. नीतीश रेड्डी का सपना है कि वो देश के लिए खेलें. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नीतीश ने बताया कि वो विराट कोहली उनके आदर्श थे, इसलिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज शुरू की थी, लेकिन वक्त की डिमांड को देखते हुए उन्होंने ऑलराउंडर बनने की ठानी. इस मामले में वे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानते हैं.

नीतीश रेड्डू ने बताया कि बड़े होते हुए मैं एक आदर्श ऑलराउंडर नहीं था. मैं एक शुद्ध बल्लेबाज था और विराट भाई को अपना आदर्श मानता था,  लेकिन जब मैंने वास्तव में एक ऑलराउंडर बनने के बारे में सोचा, तो मैंने बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श माना, वे शुद्ध, वास्तविक ऑलराउंडर हैं.

आईपीएल 2024 में छाए थे नीतीश रेड्डी

आईपीएल 2024 में नीतीश रेड्डी  सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जिसने फाइनल तक का सफर तय किया था. नीतीश ने अपनी टीम के लिए सीजन में 303 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए थे. खास बात ये थी कि नीतीश विदेशी दिग्गज ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गजों के बीच एसआरएच में अपनी पहचाने बनाने में सफल रहे थे.

42 गेंदों पर 76 रनों की पारी से बटोरी थी सुर्खियां

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं थीं. उस पारी में नीतीश ने 8 छक्के लगाए थे. इसके बाद उन्हें कई अहम मौकों पर गेंद थमाई गई, जिस पर वो खरा भी उतरे. नीतीश ने लगभग 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11.62 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट भी लिए.