menu-icon
India Daily

IPL 2024: SRH का वो दिग्गज, जिसके मास्टर स्ट्रोक से चित हुई संजू सेना, डगआउट में बैठे-बैठे पलट दिया मैच

IPL 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एंट्री कर ली है. राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में टीम के कोच डेनियल विटोरी ने एक मास्टर स्ट्रोक चला, जो कारगर साबित हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Daniel Vettori
Courtesy: Twitter

IPL 2024: 24 मई को चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. पहली पारी में जब राजस्थान ने इस टीम को 175 रनों पर रोक दिया था. जिसके आधार पर संजू की टीम फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल किया और टीम को महज 139 रन ही बनाने दिए. मैदान पर खिलाड़ियों ने तो जलवा दिखाया, लेकिन डगआउट में बैठे एक दिग्गज ने अपने मास्टर स्ट्रोक से यह मैच पलट दिया. मैच जीतने के बाद खुद कप्तान पैट कमिंस ने इस बात का खुलासा किया है.

पैट कमिंस ने कहा इस मुकाबले में मयंक मारकंडे से पहले शाहबाज अहमद को गेंदबाजी कराने का फैसला  हेड कोच डेनियल विटोरी का था. वो चाहते थे कि इस मैच में ज्यादा से ज्यादा बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर गेंदबाजी करें. इसी मास्टरस्ट्रोक के आगे संजू सैमसन की टीम चित हो गई. कोच के इशारे पर कप्तान कमिंस ने शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा से बॉलिंग कराई, जिससे फैंस हैरान हुआ, लेकिन जब इन दोनों स्पिनर ने कमाल की गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.



इन 2 स्पिनर्स ने पलटा मैच

बांए हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके, उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रवि अश्विन का शिकार किया. वहीं अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. एडिन मार्करम ने 1 भी एक ओवर डाला. इस स्पिन के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई और दबाव में आके मैच हार गई. इस तरह डेनियल विटोरी का पैंतरा कारगर साबित हुआ.



डेनियल विटोरी को दिया जीत का क्रेडिट

मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई राइड हैंडेड बैट्समेन थे, इस कारण हम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से गेंदबाजी करवाने चाहते थे. बहरहाल, शाहबाज अहमद हमारे लिए बड़े फैक्टर बनकर उभरे. कप्तान पैट कमिंस ने डेनियल विटोरी को जीत का क्रेडिट देते हुए बताया कि कैसे मुश्किल हालात में उनके फैसले ने गेम बदल दिया, क्योंकि राजस्थान ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे. इसके बाद स्पिनर आए और मैच पलट गया.



बाकी गेंदबाज मेरा काम आसान कर देते हैं- पैट कमिंस

पैट कमिंस ने पूरी टीम के लिए कहा कि इस सीजन लड़के शानदार रहे हैं. टीम में एक शानदार उत्साह है.  सीजन की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल किया. हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है और हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंकेंगे, भुवी, नट्टू और उनादकट का होना एक सपना है, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है. 

Topics