IPL 2024: 24 मई को चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. पहली पारी में जब राजस्थान ने इस टीम को 175 रनों पर रोक दिया था. जिसके आधार पर संजू की टीम फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल किया और टीम को महज 139 रन ही बनाने दिए. मैदान पर खिलाड़ियों ने तो जलवा दिखाया, लेकिन डगआउट में बैठे एक दिग्गज ने अपने मास्टर स्ट्रोक से यह मैच पलट दिया. मैच जीतने के बाद खुद कप्तान पैट कमिंस ने इस बात का खुलासा किया है.
Pat Cummins said "It was Daniel Vettori's decision to bring Shahbaz as an impact player".
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 25, 2024
Shahbaz vs RR :
Firstly, scored 18(18)
Then, took 3 wickets #SRHvsRR #IPLFinal #KKRvsSRH pic.twitter.com/SZxCmz7C5m
इन 2 स्पिनर्स ने पलटा मैच
बांए हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके, उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रवि अश्विन का शिकार किया. वहीं अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. एडिन मार्करम ने 1 भी एक ओवर डाला. इस स्पिन के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई और दबाव में आके मैच हार गई. इस तरह डेनियल विटोरी का पैंतरा कारगर साबित हुआ.
#IPL2024 finals 👉 𝐇𝐄𝐑𝐄 𝐖𝐄 𝐂𝐎𝐌𝐄 🤩🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/ZBkQDmKCni
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 24, 2024
डेनियल विटोरी को दिया जीत का क्रेडिट
मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई राइड हैंडेड बैट्समेन थे, इस कारण हम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से गेंदबाजी करवाने चाहते थे. बहरहाल, शाहबाज अहमद हमारे लिए बड़े फैक्टर बनकर उभरे. कप्तान पैट कमिंस ने डेनियल विटोरी को जीत का क्रेडिट देते हुए बताया कि कैसे मुश्किल हालात में उनके फैसले ने गेम बदल दिया, क्योंकि राजस्थान ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे. इसके बाद स्पिनर आए और मैच पलट गया.
How could the boys not congratulate Shabby the 𝙍𝙞𝙨𝙚𝙧𝙨 𝙬𝙖𝙮 after THAT performance? 😋🎂 #PlayWithFire #SRHvRR pic.twitter.com/KP0yZiJGKj
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 24, 2024
बाकी गेंदबाज मेरा काम आसान कर देते हैं- पैट कमिंस
पैट कमिंस ने पूरी टीम के लिए कहा कि इस सीजन लड़के शानदार रहे हैं. टीम में एक शानदार उत्साह है. सीजन की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल किया. हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है और हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंकेंगे, भुवी, नट्टू और उनादकट का होना एक सपना है, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है.