IPL Final 2024: धोनी के गढ़ में गंभीर का जलवा, SRH को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी KKR
IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने चेपॉक के मैदान में सनराइजर्स हैदराबादकी टीम को आठ विकेट से हरा दिया. केकेआर की यह तीसरी खिताबी जीत है.
IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर केकेआर ने इतिहास रच दिया. धोनी के गढ़ में आज गौतम गंभीर के लड़ाकों ने परचम लहरा दिया. हैदराबाद के 114 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया. कोलकाता की ओर से वेंटकेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने बड़ी ही आसानी से हैदराबाद के लक्ष्य को हासिल करके तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आल आउट हो गई थी. उसने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. एसआरएच की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली थी.
कोलकाता ने मेंटर गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल 2024 का फाइनल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर पर जो विश्वास जताया था उस पर वो खरे उतरे.
जब ऑक्शन में गौतम गंभीर मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए पैसों की परवाह नहीं कर रहे थे. स्टार्क को खरीदने के लिए वो बोली पर बोली लगा रहे थे और केकेआर ने स्टॉर्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था तो उस समय लोगों ने गंभीर को पागल कहा था आज स्टार्क ने बता दिया कि गंभीर पागल नहीं थे.