menu-icon
India Daily

IPL Final 2024: धोनी के गढ़ में गंभीर का जलवा, SRH को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी KKR

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने चेपॉक के मैदान में सनराइजर्स हैदराबादकी टीम को आठ विकेट से हरा दिया. केकेआर की यह तीसरी खिताबी जीत है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KKR

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर केकेआर ने इतिहास रच दिया. धोनी के गढ़ में  आज गौतम गंभीर के लड़ाकों ने परचम लहरा दिया. हैदराबाद के 114 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया. कोलकाता की ओर से वेंटकेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने बड़ी ही आसानी से हैदराबाद के लक्ष्य को हासिल करके तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आल आउट हो गई थी. उसने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. एसआरएच की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली थी. 

कोलकाता ने मेंटर गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल 2024 का फाइनल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर पर जो विश्वास जताया था उस पर वो खरे उतरे. 

यहां देखे मैच की हाई लाइट

चेन्नई का एमए चिंदबरम स्टेडियम आज एक नया इतिहास रचने वाला है. चेपॉक के इस मैदान में दुनिया की सबसे बड़ी लीग कही जाने वाली आईपीएल की ट्रॉफी के लिए कोलकाता नाइट रार्डर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग लड़ी जा रही है. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. हैदराबाद 18.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.  हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 113 रन ही बना पाई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के पागलपन को लेकर भी चर्चा चल रही है. दरअसल, आईपीएल की बोली में गौमत गंभीर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय लोग उन्हें पागल कह रहे थे लेकिन आज मिचेल स्टार्क ने बता दिया कि उनके ऊपर लगे पैसे वेस्ट नहीं थे. उन्होंने उन पैसों की भरपाई कर दी. आज कोलकाता के गेंदबाजों ने चेपॉक में हैदराबादी बिरयानी नहीं पकने दी है. 

कोलकाता के गेंदबाजों के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों की एक न चली. पहले ही ओवर से विकेट गिरना शुरू हो गए. विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की और अंत आंद्रे रसेल ने किया.

नहीं चले हैदराबादी बल्लेबाज

पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा बोल्ड हो गए. उनके आउट होने के बाद दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड भी बिना खाता खोले वैभव अरोड़ा के शिकार बन गए. दो विकेट 2 ही ओवर में गिर गए. मिचेल स्टार्क और अरोड़ा ने पहले ही दो ओवर में इतना प्रेशर बना दिया कि आगे के बल्लेबाज प्रेशर झेल ही नहीं सके.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी भी 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने.  एडम मार्करम ने पारी को संभालने की कोशिश की वो 22 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे कि रसेल की अगली गेंद पर वो भी चलते बने. थोड़ी देर के लिए नीतीश रेड्डी ने उनका साथ दिया. रेड्डी ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए.  

हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस अंतिम में मोर्चा संभाला. उन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली.

आंद्रे ने चटकाए 3 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके. उनके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाए.

पहली पारी KKR के नाम

फाइनल मुकाबले की पहली पारी रोमांच से भरपूर रही. पहली पारी गंभीर के लड़ाकों के नाम रही. पहले ओवर से लेकर अंतिम ओवर तक कोलकाता के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी रहे.         

गंभीर के पागलपन ने कर दिया कमाल   

जब ऑक्शन में गौतम गंभीर मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए पैसों की परवाह नहीं कर रहे थे. स्टार्क को खरीदने के लिए वो बोली पर बोली लगा रहे थे और केकेआर ने स्टॉर्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था तो उस समय लोगों ने गंभीर को पागल कहा था आज स्टार्क ने बता दिया कि गंभीर पागल नहीं थे. 

Topics