IPL 2024, RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 में आज एक मैच खेला जाएगा. होली के दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी. बेंगलुरु में आज रनों की बौछार होगी. विराट कोहली, मैक्सवेल और शिखर धवन दर्शकों को इंटरटेन करेंगे.
दोनों टीमों का इस सीजन में यह दूसरा मैच होगा. पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, वहीं बेंगलुरु को चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया था. आरसीबी इस मैच को जितकर अंक हासिल करना चाहेगी. अब तक खेले गए आईपीएल मैच में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB को 14 और पंजाब को 17 मैचों में जीत मिली है.
बेंगलुरु को रन पैराडाइज कहा जाता है. यहां रनों की बारिश होती है. मैदान छोटा है और पिच सपाट. हर टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 और चेज करने वाली टीम ने 47 मैच जीती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट- आकाश दीप.
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह.
इम्पैक्ट- प्रभसिमरन सिंह.