IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमयिर लीग के 17वें सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने पहले फेज का शेड्यलू जारी किया है. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. कुल दस टीमें लीग का हिस्सा बनेंगी. जियो सिनेमा पर आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी किया गया है.
IPL 2024 First Match Venue: आईपीएल का पहला कहाँ खेला जाएगा ?
आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. इसी मैदान पर ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है. चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की चैंपियन है. जिसके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला मैच खेला जाएगा.
A southern derby to get us going #IPL2024
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2024
Champions Chennai Super Kings host Royal Challengers Bangalore in the opener on Friday, March 22 #CSK #RCB pic.twitter.com/mMwrX0rfQ3
IPL 2024 में 21 मैचों का शेड्यूल यहां देखें
22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दो चरणों में जारी होने वाले आईपीएल के इस 17वें सीजन के पहले चरण के 15 दिनों के मैचों का ऐलान हुआ है. इन दिनों में 21 मैचों का शेड्यूल किया गया है.
The wait is over 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
𝙎𝘾𝙃𝙀𝘿𝙐𝙇𝙀 for the first 2⃣1⃣ matches of #TATAIPL 2024 is out!
Which fixture are you looking forward to the most 🤔 pic.twitter.com/HFIyVUZFbo