menu-icon
India Daily

IPL 2024: सरफराज IPL खेलने के लिए है तैयार, लेकिन अभी तक नहीं मिला कोई खरीदार

Sarfaraz Khan: अगले सप्ताह से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए हर खिलाड़ी तैयार है. लेकिन सरफराज खान अभी टीम के कॉल का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि उनको इस सीजन के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sarfaraz khan ipl

IPL 2024, Sarfaraz Khan: हाल ही में इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खूब धूम मचाया था. टेस्ट सीरीज में सरफराज के प्रदर्शन को लेकर मीडिया के साथ ही बीसीसीआई के बीच खूब बात हुई थी. लेकिन इस आगामी आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए सरफराज को किसी टीम ने नहीं खरीदा.

पिछले सीजन तक सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे. लेकिन 2023 में खेले गए 16वें सीजन के बाद ही दिल्ली ने सरफराज को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सरफराज को कोई भी खरीददार नहीं मिला. हालांकि वो वेटिंग लिस्ट वाली खिलाड़ियों में हैं अगर कोई टीम उनको किसी खिलाड़ी के लिए रिप्लेस करती है. तब जाकर वो इस सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

सरफराज का आईपीएल करियर

सरफराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद अभी तक वो 50 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 37 पारी में महज 1 अर्धशतक के साथ 22 की औसत से कुल 585 रन बनाए हैं. जबकि पिछले सीजन में उनको कुल 4 मैच में ही खेलने का मौका मिला था.

कॉल का कर रहे इंतजार

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए सरफराज खान के कहा कि वो अपने घर यानी मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. क्योंकि अभी उनके हाथ में केवल मेहनत करना है वो कर रहे हैं. हालांकि आईपीएल में खिलाड़ी बड़ी संख्या में चोटिल होते हैं ऐसी स्थिति में उनको उम्मीद है कि उनके पास किसी भी टीम का कॉल आ सकता है. जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.