IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक तरफ जहां मैचों का रोमांच है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका चर्चा में बने हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद वो केएल राहुल पर सरेआम भड़के थे, जिसका वीडियो सामने आने पर बवाल मचा था. कई दिग्गजों ने उनके रवैए को गलत करार दिया था, लेकिन उसके बाद 14 मई को गोयनका और केएल राहुल के बीच मुलाकात की एक ताजा फोटो सामने आई है, जिसने यह बता दिया कि दोनों के बीच सबकुछ सही है.
इस मुलाकात के बाद केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने एक रहस्यमयी पोस्ट किया, जो काफी ज्यादा चर्चा में है. अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट लिखा, जिसे उनके जवाब के तौर पर कनेक्ट करके देखा जा रहा है. अथिया ने लिखा 'तूफान के बाद की शांति.' फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस ने ये पोस्ट पति केएल राहुल के लिए शेयर किया है.
13 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए अपने दिल्ली आवास पर डिनर के लिए बुलाया था, जिसमें वे राहुल के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए नजर आए. इनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसे देखकर फैंस भी खुश हैं.
कप्तानी छोड़ने की खबरों पर लगा विराम
संजीव गोयनका और राहुल की ताजा फोटो सामने आने के बाद उन अफवाहों पर भी विराम लग गया है, जिनमें राहुल के लखनऊ टीम छोड़ने का दावा किया जा रहा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अब राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है, लेकिन इस एक फोटो ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
आईपीएल 2024 में LSG का प्रदर्शन
दरअसल, इस सीजन आईपीएल में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने 13 में से अपने 7 मैच हार हे हैं. उसके पा सिर्फ 12 अंक हैं और प्वाइंट टेबल में वे 7 वें नंबर पर है. इस टीम को अपना एक मुकाबला और खेलना है. दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया.