RR vs LSG: पहले बैटिंग कर रहे राजस्थान के रजवाड़े, लखनऊ के नवाबों से है जंग
RR vs LSG: लीग का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
RR vs LSG: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉल्यस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जबकि अपने होम ग्राउंड पर खेल रही राजस्थान पहले गेंदबाजी करेगी.
केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पूरी टीम के साथ संजू के फौज से भिड़ रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसका पलड़ा किसी टीम पर भारी होता है. आम तौर पर जयपुर के इस मैदान पर राजस्थान बहुत मजबूत मानी जाती है.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर -
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रवि अश्विन, जोस बटलर, यजुवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस
दोनों टीमों की प्लेइंग - 11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, शिवम मावी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ.
वहीं आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read
- Mitchell Starc: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 19वां ओवर और हुई जमकर कुटाई, 24.75 करोड़ हो गए बर्बाद
- IPL 2024: पहले मार्कंडेय और फिर सुयश ने लिया ये खतरनाक कैच, दोनों ने बदल दी पूरे मैच की कहानी
- IPL निलामी में अनसोल्ड रहे फिल सॉल्ट, अय्यर ने दिखाया भरोसा तो डेब्यू में अर्धशतक ठोक टीम को दिलाई जीत