IPL 2024: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने बोर्ड पर 193 रन लगाए हैं. इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ टीम ने महज 11 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. ट्रेंट बोल्ड ने क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्कल का विकेट लेकर फैंस को चौंका दिया. पडिक्कल बोल्ट की तेज गति से चमका खा गए. जिस गेंद पर वो आउट उससे ठीक पहले वाली बॉल पर उनका हेलमेट टूटा था.
Also Read
Devdutt Padikkal gets right one in the helmet.
— TATA IPL 2024 Commentary #IPL2024 (@TATAIPL2024Club) March 24, 2024
Next ball, he's bowled out.
- Trent Boult is breathing fire....!!! 🔥#RRvsLSG #RRvLSG pic.twitter.com/P4cnWdVrUl
ट्रेंट बोल्ट अपनी टीम के लिए तीसरा ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली. तेज रफ्तार वाली इस गेंद पर पडिक्कल ने बल्ला घुमाया लेकिन वो लेट हो गए और गेंद सीधा उनके मुंह पर लगी, जिससे हेलमेट टूट गया. हालांकि बल्लेबाज को ज्यादा चोट नहीं आई. इसके बाद दूसरी गेंद पर बोल्ड ने ऑफ स्टंप पर इनस्विंग डाली, जिसने बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ा दीं. इस नजारे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. पडिक्कल निराश होकर पवेलियन लौट गए.
It's always so pleasing to see trent boult taking wickets in powerplay in IPL 🥵🔥
— Sir BoiesX (@BoiesX45) March 24, 2024
#RRvLSGpic.twitter.com/rykrfLqlde
देवदत्त पडिक्कल ने 3 गेंद में खाता तक नहीं खोल सके. इस मैदान पर बोल्ट की तेज गेंदबाजी का कहर दिख रहा है. पडिक्कल के बाद उन्होंने केएल राहुल के सिर पर भी एक तेज रफ्तार बॉल मारी है. राहुल शॉट पिच गेंद चूक गए, जो सीधा उनके हेलमेट पर जाकर लगी.
New Ball ➕Trent Boult 🟰Jaipur mein mausam bigad chuka hai ⚡️#RRvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/nGMmYFSHkv
— JioCinema (@JioCinema) March 24, 2024
लखनऊ सुपर जाइंट्स-: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल