IPL 2024, RR vs LSG: आईपीएल 2024 के चौथे मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की टीम ने बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन आखिर के ओवरों में वो पीछे हुई और मैच गंवा दिया. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एलएसजी 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 173 रन ही बना सकी. राजस्थान की जीत के हीरो कप्तान संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 13 रनों पर जोस बटलर का विकेट खो दिया था. इसके बाद 49 रनों पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए थे. ओपनर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ पारी को संभाला और 93 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी कंडीशन में ले गए. रियान ने 43 रन बनाए जबकि संजू आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 52 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के के दम पर 82 रन बनाए.
N̶i̶c̶h̶o̶l̶a̶s̶ P̶o̶o̶r̶a̶n̶ ❎
— JioCinema (@JioCinema) March 24, 2024
Rangpur ka Raja ✅#RRvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/9i8C7yx8BZ
194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लगे. डी कॉक 4, देवदत्त पडिक्कल जीरो और आयुष बदोनी 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान राहुल ने हुड्डा के साथ पारी को संभाला, लेकिन हुड्डा 26 रन बनाकर चलते बने. फिर निकोलस पूरन ने 41 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. केएल राहुल 44 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए थे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स-: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल