IPL 2024 से पहले ढेर हुआ धोनी का धुरंधर तो मैदान पर लौटा दिल्ली का शेर, फैन्स के लिए बड़ी खबर
IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर शुरू हो चुकी तैयारी के बीच जहां ऋषभ पंत मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं वहीं शिवम दुबे चोटिल हो गए हैं.
IPL 2024: भारतीय टीम के विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आगामी आईपीएल 2024 को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. वो पिछले कुछ समय से लागातार मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आते रहे हैं.
इसी उनका एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वो विकेट के पीछे किपिंग करते नजर आ रहे हैं साथ ही वो बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं सीएसके के बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए हैं.
पंत ने शेयर की प्रैक्टिस की वीडियो
साल 2024 में होने वाले आईपीएल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बहुत से खिलाड़ी ग्राउंड पर अपनी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो नेट्स पर विकेट के पीछे कीपिंग करते नजर आ रहे हैं वहीं बल्लेबाजी भी कर रहे हैं.
रणजी के दौरान चोटिल हुए शिवम
इंडियन टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए हैं. मुंबई के लिए रणजी खेलने के दौरान शिवम चोटिल हुए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स मुताबिक दुबे रणजी में अब अपना नॉकआउट भी नहीं खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि शिवम के चोटिल होने से सीएसके मैनेजमेंट भी परेशानी में नजर आ रहा है.