'हैलो गाइज, घंटा बटन दबा दो'...KKR की जीत के बाद रिंकू सिंह ने मौज काट दी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के चैंपियन बनने के बाद रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Twitter @KKR
India Daily Live

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद केकेआर के खेमे में जश्न का माहौल दिखा. टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ट्रॉफी को सीने से लगाए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. रिंकू सिंह टीम के मालिक शाहरुख खान के गले मिलते दिखे. इसके अलावा उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका फनी अंदाज दिखा.

मैच के बाद रिंकू सिंह टीम के टीम के साथी खिलाड़ी अनुकूल रॉय, नितीश राणा के साथ एक वीडियो ब्लॉग बनाया, जिसमें वो कहते हैं कि 'तो हेलो गाइस वेलकम टू न्यू ब्लॉग, फिर से..जैसा की आप देख रहे हैं...सब्सक्राइब कर लो और घंटा बटन दबा दो और फाइनल की ट्रॉफी जीत गए हैं और सपना पूरा हो गया है. तो मिलते हैं Next वीडियो में.' रिंकू सिंह के मजेदार अंदाज वाला ये वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.



रिंकू सिंह का एक दूसरा वीडियो भी वायरल है, जिसमें वे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और पार्थिव पटेल के साथ साथ मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं. पार्थिव रिंकू से कहते हैं कि हम बाहर से बैठकर देख रहे हैं कि आपने इंग्लिश काफी इंप्रूव कर ली है? इस पर रिंकू कहते हैं कि अभी इंग्लिश इंप्रूव करनी है.

सुरेश रैना ने लिए मजे

इंग्लिश इंप्रूब करनी है कि बात सुनकर सुरेश रैना ने रिंकू सिंह के मजे ले लिए और पूछा कि जो आउट साइड से इतने सारे मैसेज आ रहे हैं उन्हे कैसे मैनेज करते हो? इस पर रिंकू ने कहा मैं ज्या ध्यान नहीं देता, नॉर्मली मतलब...जैसे ही रिंकू इंग्लिश बोलने की कोशिश करते तो रैना कहते हैं ओ होओ...फिर दोनों ठहाके लगाते हैं.

IPL 2024 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन?

रिंकू सिंह को इस सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने 14 मैचों में 18 की औसत से 168 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.67 का रहा. उन्होंने इस सीजन 13 चौके और 6 छक्के लगाए. इससे पहले साल 2023 में रिंकू सिंह ने बल्ले से कमाल किया था और 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे. पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा था. ये वही सीजन था जब रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में आखिरी की 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी.