IPL 2024, RCB: आईपीएल 2024 में अब तक 40 मैच हो चुके हैं. इस सीजन का 41 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खास है, क्योंकि वो मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी. साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन हुआ था, तब से लेकर अब तक आरसीबी 249 मैच खेल चुकी है, आज हैदराबाद के खिलाफ उसका यह 250वां मुकाबला होगा. मैदान पर उतरते ही ये टीम इस लीग में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बनेगी. आरसीबी से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस लीग में 250 मैच खेले हैं.
प्वाइंट टेबल में नंबर 10 पर है आरसीबी
आईपीएल 2024 आरसीबी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस सीजन टीम अपने 8 में से 7 मैच हार चुकी है और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. पिछले 6 मैचों में उसे लगातार हार मिली है. इस सीजन टीम ने अपना सिर्फ दूसरा मैच जीता था, जो पंजाब के खिलाफ हुआ था.