menu-icon
India Daily

IPL 2024: आज मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देगी RCB, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनेगी

IPL 2024, RCB: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इतिहास रचेगी. जानिए क्या है ये खास रिकॉर्ड...

auth-image
Edited By: India Daily Live
RCB

IPL 2024, RCB: आईपीएल 2024 में अब तक 40 मैच हो चुके हैं. इस सीजन का 41 वां मुकाबला  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खास है, क्योंकि वो मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी. साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन हुआ था, तब से लेकर अब तक आरसीबी 249 मैच खेल चुकी है, आज हैदराबाद के खिलाफ उसका यह 250वां मुकाबला होगा. मैदान पर उतरते ही ये टीम इस लीग में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बनेगी. आरसीबी से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस लीग में 250 मैच खेले हैं.

इस सीजन विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने सजी ये टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है. टीम को 8 मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हो पाई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले में वो जीत हासिल करना चाहेगी. मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.

IPL 2024 में RCB का सफर

  1. पहला मैच- 6 विकेट से हारी
  2. दूसरा मैच- 4 विकेट से जीती
  3. तीसरा मैच- 7 विकेट से हारी
  4. चौथा मैच- 28 रनों से हारी
  5. पांचवा मैच- 6 विकेट से हारी
  6. छठवां मैच- 7 विकेट से हारी
  7. सातवां मैच- 25 रन से हारी
  8. आठवां मैच-  1 रन से हारी

प्वाइंट टेबल में नंबर 10 पर है आरसीबी

आईपीएल 2024 आरसीबी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस सीजन टीम अपने 8 में से 7 मैच हार चुकी है और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. पिछले 6 मैचों में उसे लगातार हार मिली है. इस सीजन टीम ने अपना सिर्फ दूसरा मैच जीता था, जो पंजाब के खिलाफ हुआ था.