IPL 2024, RCB vs SRH: आईपीएल 2024 में आज यानी सोमवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अभी तक आरसीबी की टीम फ्लाप रही है. टीम ने 6 मैच में महज 1 जीत जीत हासिल की है. प्लाइंट टेबल में कोहली की टीम 10वें नंबर पर है. ऐसे में आज आरसीबी दूसरी जीत की तलाश में होगी.
इस सीजन में हैदराबाद का छठा मैच होगा. टीम 5 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है. दोनों टीम के बीच हेड टू हेड की बात करें को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़त बनाते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं. एक मैच में नतीजा नहीं आया.
आरसीबी के लिए विराट कोहली टॉप स्कोरर हैं. वो इस सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. विराट ने 6 मैच में 319 रन बनाए हैं. हैराबाद के लिए अफ्रीकी बैटर हेनरिक क्लासन ने सबसे अधिर रन बनाए हैं. उनके नाम 186 रन हैं.
ऐसे तो बेंगलुरु की पिच रनों से भरी होती हैं, लेकिन इस सीजन में अभी तक खेले गए मैचों में उतने रन बने नहीं हैं. पिच पर असमान उछाल भी दिखी. यहां पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती है, क्योंकि पीछे बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा होता है.
RCB : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सौरव चौहान.
SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे.
इम्पैक्ट प्लेयर : जयदेव उनादकट.