Longest Six in IPL 2024: आईपीएल 2024 में RCB के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला हल्ला बोल रहा है. लीग के 30वें मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 बॉल पर 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया. उनके बल्ले से 7 तूफानी छक्के और 5 चौके निकले. इस पारी में उन्होंने एक छक्का ऐसा जड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए, क्योंकि यह सिक्स 108 मीटर की दूरी पर जा गिरा. यह सीजन का अब तक का सबसे बड़ा छक्का है, जिसके दम पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन के लंबे सिक्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
Also Read
Longest Sixes in IPL 2024.
— Fantasy Prediction For Free (@fp4f_family) April 16, 2024
📷: IPL & RCB#LongestSix #IPL2024 #DineshKarthik #IPL #RCB #FantasyPredictionForFree #FP4F #RCBvsSRH pic.twitter.com/q75dMbg1OL
दरअसल, RCB और SRH के बीच खेले गए मुकाबले में छक्कों की बारिश हुई. हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 287 बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी टीम ने भी दम दिखाया और 262 रनों तक पहुंच गई, लेकिन जीत नहीं सकी इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 83 रन कूटकर बता दिया कि अभी भी इस खिलाड़ी में दमखम है.
You can never rule Dinesh Karthik out of the game 🙌
— JioCinema (@JioCinema) April 15, 2024
What a knock, What a player 🔝#RCBvSRH #TATAIPL #IPLonJioCinema | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/UHnsbtFheP
दिनेश कार्तिक ने टी नटराजन के खिलाफ 15 ओवर की पहली गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का उड़ाया, इसी मैच में क्लासेन ने 106 मीटर का सिक्स जमाया था, लेकिन कार्तिक ने महज 2 घंटे के भीतर ही इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इस मैच में कार्तिक ने 23 बॉल पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने SRH के बॉलर्स को खूब धोया.