IPL 2024: आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मायनों में खास रहा. पहली बात तो उसे आरसीबी के खिलाफ सीजन की चौथी जीत मिली. संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने जीत का चौका लगाया और प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हो गई. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज जोस बटलर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने इस सीजन पहली बार ऐसा हुआ है जब 20 प्लस स्कोर कर पाए. पिछले तीन मैचों में बटलर 11, 11, 13 रन ही जोड़ सके थे, लेकिन आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 58 बॉल पर शतक ठोका और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
You say Boss, we hear JOS 💥#RRvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/rJLk1SW6kQ
— JioCinema (@JioCinema) April 6, 2024
IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा POTM अवार्ड किसने जीते?
जोस बटलर ने आखिरी बॉल पर छक्के से शतक पूरा किया. इस सीजन ये उनकी पहली सेंचुरी थी. मैच के बाद बटलर ने कहा इस सीजन समय अच्छा नहीं रहा, लेकिन आज किस्मत ने थोड़ा साथ दिया, जीत से खुश हूं. चाहे आप कितने भी समय से खेल खेल रहे हों, आपके पास अभी भी वे चिंताएं और तनाव हैं. दिमाग एक शक्तिशाली चीज है, बस खोदते रहो, कड़ी मेहनत करते रहो. सफर के लिए आपको किस्मत की जरूरत भी होती है. दक्षिण अफ्रीका में मेरा टूर्नामेंट वास्तव में अच्छा रहा था. मुझे फॉर्म में लौटने के लिए एक पारी की जरूरत थी, इस सीजन हमें कड़ी मेहनत करते रहने और गति बनाए रखने की जरूरत है.
जोस बटलर ने आईपीएल में 100 मैच खेले. 100वें मुकाबले में उन्होंने 100 रन बनाए. वे इस लीग में 6 सेंचुरी ठोक चुके हैं. 99 पारियों में उनके नाम 3358 रन हैं. इस दिग्गज ने 38.16 की औसत और 147.8 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे 19 फिफ्टी भी जमा चुके हैं.