IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 4 दिन बाद यानी 26 मई को विजेता टीम मिल जाएगी. इस लीग में केकेआर ने फाइनल में एंट्री कर ली है. आज एलिमिनेटर मुकाबला होना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीमें आमने-सामने होंगी. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच शुरू होगा.
इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो क्वालिफायर-2 में एंट्री करेगी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से भिड़ना होगा. आरआर और आरसीबी के बीच इससे पहले 2015 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें बेंगलुरु को 71 रन से जीत मिली थी. आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बेंगलुरु का पलड़ा है. दोनों टीमों के बीच 31 मैच हुए हैं, जिनमें 15 RCB ने जबकि 13 मैच आरआर ने जीते हैं. 3 मैचों का नतीजा नहीं निकला. इस सीजन यह दोनों टीमें एक बार ही भिड़ी हैं, जब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को 6 विकेट से जीत मिली थी.
कैसी होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन पिछले मैच में यहां हैदराबाद की टीम 159 रनों तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में बल्लेबाजों को शुरुआती कुछ ओवर संभलकर खेलने की जरूरत होगी. अगर यहां एक बार ओपनर ने 6 ओवर निकाल लिए तो फिर काफी रन बनते हैं. इस मैदान पर आईपीएल के 33 मैचों में 15 मुकाबले पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम ने 18 मैच अपने नाम किए हैं.
हाई स्कोरिंग हो सकता है मैच
इस मैदान का हाई स्कोर 233/3 है, जो गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. ऐसे में उम्मीद है कि जब आरसीबी और राजस्थान की टीमें आज यहां उतरेंगी तो बड़ा टोटल बनेगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट- टॉम कोहलर कैडमोर, नांद्रे बर्गर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट- स्वप्निल सिंह.