menu-icon
India Daily

IPL 2024: ईडन गार्डन में किसका चलेगा सिक्का? KKR का पलड़ा भारी, जानें पिच का मिजाज

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होना है. पढ़िए इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल...

auth-image
Edited By: India Daily Live
RCB vs KKR

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज 2 मुकाबला होना है. पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर होगा. जिसकी तैयारियां पूर कर ली गई हैं. कोलकाता अपना 7वां जबकि आरसीबी 8वां मैच खेलने मैदान में उतरेगी. केकेआर ने इस सीजन 6 में 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है वहीं आरसीबी 7 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 10 वें नंबर है. 

अगर इतिहास की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 33 मैच हुए हैं, जिनमें से 19 कोलकाता जबकि 14 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं. यानी केकेआर का पलड़ा भारी है. ईडन गार्डन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं, जिनमें से 7 केकेआर जबकि 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं. 

कैसी है ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच?

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होती है. यहां की आउटफील्ड बहुत तेज है. इस मैदान पर अब तक 89 मैच हुए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट टीम स्कोर 235/4 है, जो CSKने केकेआर के खिलाफ बनया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा.