VIDEO: दीवानगी हो तो ऐसी...RCB की जीत, कोहली का क्रेज...बेंगलुरु से लेकर हैदराबाद तक पूरी रात लगे ठुमके, जाम रहीं सड़कें
IPL 2024: करो या मरो वाले मैच में चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी की फैंस आर्मी गदगद है. 18 मई को हुए मैच के बाद रात में ही पूरे देश में जश्न का माहौल दिखा.
IPL 2024: 18 मई का दिन आरसीबी और उसके फैंस हमेशा याद रखेंगे. ये वही दिन है जब इस टीम ने करिश्मा किया और चेन्नई को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री करी. ये वही आरसीबी है, जिसने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हारे थे, लेकिन उसके बाद करिश्माई कमबैक किया और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री मारी और सभी को चौंका दिया.
मैच का लेखा जोखा
18 मई को चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थीं. प्लेऑफ से पहले यह बड़ा मुकाबला बड़ा था, क्योंकि इस मैच के जरिए इस सीजन की चौथी टीम मिलनी थी. चिन्नास्वामी में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर पहले 218 रन बनाए थे, फिर चेन्नई की टीम 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में 7 रन बने और 37 रनों से टीम हार गई.