IPL 2024: 18 मई का दिन आरसीबी और उसके फैंस हमेशा याद रखेंगे. ये वही दिन है जब इस टीम ने करिश्मा किया और चेन्नई को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री करी. ये वही आरसीबी है, जिसने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हारे थे, लेकिन उसके बाद करिश्माई कमबैक किया और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री मारी और सभी को चौंका दिया.
Also Read
RCB AND VIRAT KOHLI CRAZE IN HYDERABAD. 🤯🔥pic.twitter.com/BLLvWG9BZL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए करो या मरो के मैच में आरसीबी ने अपने फैंस को खुश कर दिया. इस जीत के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. आरसीबी की फैन आर्मी जोश में है और पूरे देश में जश्न मना रही है. जब आरसीबी ने रात 12 बजे मुकाबला जीता तो बेंगलुरु से लेकर हैदराबाद तक सड़के जाम दिखीं. फैंस रात में ही बाहर निकले और जश्न मनाया.
RCB RCB winning celebration BTM Layout, Bengaluru ❤️#RCBvsCSK #ViratKohlipic.twitter.com/JqQXCtqEq0
— MNV Gowda (@MNVGowda) May 18, 2024
हैदराबाद में विराट का गजब क्रेज
हैदराबाद में विराट कोहली की दीवानगी चरम पर दिखी. यहां आरसीबी के फैंस में आरसीबी और किंग कोहली का गजब क्रेज देखने को मिला. फैंस डांस कर रहे थे और हाथ में विराट कोहली के नाम की शर्ट लेकर उस पर अपना प्यार बरसा रहे थे. ये खुशी हो भी क्यों ना टीम ने दमदार कमबैक करके खुद को प्लेऑफ वाले करो या मरो मैच में ला खड़ा किया था. जब यहां जीत मिली तो हर कोई खुश हो गया.
This is not namma Bengaluru this hyderbad #RCB & #Viratkohli craze is unreal 🔥#RCBvsCSK #CSKvsRCB#IPL2024 #Crickettwitter
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 18, 2024
pic.twitter.com/OMstZWJW8m
विराट-फाफ का जोश, पूरी टीम ने मनाया जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीकर आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. आरसीबी ने आईपीएल के करो मरो मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराकर चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. जैसे 20वें ओवर की पांचवी और आखिरी गेंद डॉट निकली तो पूरी टीम दौड़ती हुई मैदान में पहुंची. विराट कोहली झूम उठे और चिर-परिचित अंदाज में अपना अग्रेशन वाला जश्न मनाया. इस जीत पर कप्तान फाफ का जोश देखते ही बना.
Aaarrr Ceeee Beeee ❤️👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
6️⃣ in a row for Royal Challengers Bengaluru ❤️
They make a thumping entry into the #TATAIPL 2024 Playoffs 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/otq5KjUMXy
मैच का लेखा जोखा
18 मई को चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थीं. प्लेऑफ से पहले यह बड़ा मुकाबला बड़ा था, क्योंकि इस मैच के जरिए इस सीजन की चौथी टीम मिलनी थी. चिन्नास्वामी में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर पहले 218 रन बनाए थे, फिर चेन्नई की टीम 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में 7 रन बने और 37 रनों से टीम हार गई.