menu-icon
India Daily

IPL 2024: धोनी के बिना पहली बार उतरेगी चेन्नई, जानें RCB vs CSK की संभावित प्लेइंग-11

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत RCB vs CSK के मैच के बीच से होने जा रही है. चेपॉक में होने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RCB vs CSK playing 11 Probable

IPL 2024: क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल का धमाकेदार आगाज 22 मार्च यानी आज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा. जहां पर चेन्नई पिछले 16 साल से अजेय रही है. 

आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले चेन्नई को पांच बार ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. उनके जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि धोनी टीम में बतौर खिलाड़ी बने रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये पहला मौका है जब धोनी टीम में मौजूद हों और टीम की कमान किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथ में हो. हालांकि अभी तक जब भी चेन्नई की ओर से किसी दूसरे खिलाड़ी ने कप्तानी की है उस समय धोनी मैदान पर नजर नहीं आए थे.

दोनों टीमों के Key प्लेयर

RCB की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है. कप्तान फाफ के अलावा बेंगलुरु के पास कई और दिग्गज खिलाड़ी है. जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन जैसे प्लेयर हैं. जबकि चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मैच में की प्लेयर साबित हो सकते हैं. 

RCB vs CSK की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.
इम्पैक्ट: आकाश दीप. 

चेन्नई सुपरकिंग्स - ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), MS धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, रचिन रवींद्र, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, और महीश तीक्षणा .
इम्पैक्ट: मुकेश चौधरी.