menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: 'अगर ऐसी वफादारी हो तो कोई भी जंग'...इरफान ने ऐसा क्या कह दिया जो RCB Fans ने कर दी प्यार की बारिश?

IPL 2024: आरसीबी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर गई है. चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की जीत पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कॉमेंटेटर इरफान पठान की एक रील्स वायरल हुई है.

auth-image
Bhoopendra Rai
IPL 2024 Irfan Pathan

IPL 2024: कहते हैं कि जब आपके शुभचिंतक बार-बार आपकी जीत की दुआ करें तो नामुमकिन काम भी पॉसिबल हो जाता है. RCB के साथ 18 मई को यही हुआ. विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस की इस टीम ने प्लेऑफ के लिए 'करो या मरो' वाले मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री मारी. इस जीत से आरसीबी के फैंस बेहद खुश हैं. जोश से भरे हुए हैं, क्योंकि इस सीजन इस टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया, जो एक तरह से नामुमकिन लग रहा था.

दरअसल, आईपीएल 2024 में यह टीम शुरुआती 8 में से अपने 7 मैच हार चुकी थी, सभी को लगा कि हर सीजन की तरह इस बार भी आरसीबी का खेल खत्म, लेकिन इसके बाद टीम ने जादू दिखाया और बैक टू बैक लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया.  आरसीबी का ये करिश्मा देख क्रिकेट के दिग्गज भी इस टीम के फैन हो गए. कड़ी मेहनत और फैंस के सपोर्ट के दम पर आरसीबी ने यह कमाल किया है. इस पूरे सफर के दौरान फैंस टीम के साथ रहे और सपोर्ट करते रहे.



क्या बोले इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कॉमेंटेटर इरफान पठान ने आरसीबी के फैंस की खूब तारीफ की. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अगर आपके पास आरसीबी जैसे ईमानदार फैंस हों तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. इरफान का यह बयान सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आरसीबी की फैन आर्मी इरफान पठान की रील्स पर प्यार की बारिश कर रही है.

RCB की सबसे बड़ी ताकत हैं फैंस

इसमें कोई दोराय नहीं है कि आरसीबी के फैंस ने कभी अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा, चाहे टीम ने खराब प्रदर्शन किया हो या फिर अच्छा. साल 2008 से यह सिलसिला जारी है. ये टीम उन तीन टीमों में शामिल है, जिनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में चेन्नई, मुंबई की टीमें भी शामिल हैं. विराट कोहली की यह टीम 2008 से लेकर अब तक एक भी खिताब नहीं जीता, इसके बाद भी फैंस टीम के साथ हैं. लगातार भरोसा कर रहे हैं. ऐसे कई सीजन आए जब इस टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन फैंस ने साथ नहीं छोड़ा.

IPL 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन

अगर इस सीजन आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो उसे 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबले चेन्नई के खिलाफ था, जिसे जीतने के बाद ही आगे का सफर तय होना था. आरसीबी ने कमाल किया और सीएसके को 27 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री कर गई है. इस टीम ने शुरुआती 8 में से 7 मैच हार थे, लेकिन पिछले 6 मैच लगातार जीतकर सभी को हैरान कर दिया. 

Topics

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!