IPL 2024: कहते हैं कि जब आपके शुभचिंतक बार-बार आपकी जीत की दुआ करें तो नामुमकिन काम भी पॉसिबल हो जाता है. RCB के साथ 18 मई को यही हुआ. विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस की इस टीम ने प्लेऑफ के लिए 'करो या मरो' वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री मारी. इस जीत से आरसीबी के फैंस बेहद खुश हैं. जोश से भरे हुए हैं, क्योंकि इस सीजन इस टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया, जो एक तरह से नामुमकिन लग रहा था.
Loyalty Means RCB Fans ❤️
— ᴛɪɴᴀ❥︎ᵐᵘⁿᵃʷᵃʳ ᵏⁱ ˢʷᵉᵉᵗʰᵉᵃʳᵗ (@TINA24120) May 18, 2024
No RCB FAN will scroll down without liking this. #ViratKohli #RCBvsCSKpic.twitter.com/aEPysLYcox
क्या बोले इरफान पठान
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कॉमेंटेटर इरफान पठान ने आरसीबी के फैंस की खूब तारीफ की. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अगर आपके पास आरसीबी जैसे ईमानदार फैंस हों तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. इरफान का यह बयान सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आरसीबी की फैन आर्मी इरफान पठान की रील्स पर प्यार की बारिश कर रही है.
RCB की सबसे बड़ी ताकत हैं फैंस
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आरसीबी के फैंस ने कभी अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा, चाहे टीम ने खराब प्रदर्शन किया हो या फिर अच्छा. साल 2008 से यह सिलसिला जारी है. ये टीम उन तीन टीमों में शामिल है, जिनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में चेन्नई, मुंबई की टीमें भी शामिल हैं. विराट कोहली की यह टीम 2008 से लेकर अब तक एक भी खिताब नहीं जीता, इसके बाद भी फैंस टीम के साथ हैं. लगातार भरोसा कर रहे हैं. ऐसे कई सीजन आए जब इस टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन फैंस ने साथ नहीं छोड़ा.
IPL 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
अगर इस सीजन आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो उसे 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबले चेन्नई के खिलाफ था, जिसे जीतने के बाद ही आगे का सफर तय होना था. आरसीबी ने कमाल किया और सीएसके को 27 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री कर गई है. इस टीम ने शुरुआती 8 में से 7 मैच हार थे, लेकिन पिछले 6 मैच लगातार जीतकर सभी को हैरान कर दिया.