IPL 2024: यश दयाल...यश दयाल... और सिर्फ यश दयाल...RCB की जीत के बाद से ही यह नाम हर किसी की जुबां पर है. ये वही यश दयाल हैं, जिन्होंने पिछले साल 1 ओवर में 5 छक्के खाए, डिप्रेशन में गए, तबीयत खराब हुई, कचरे का टैग मिला, लेकिन आज वो हीरो बनकर उभरे हैं. इस गेंदबाज की कहानी बताती है कि पूरी तरह टूटकर फिर खड़े होने वाले को यश दयाल कहते हैं.
यश दयाल की कहानी से पहले बात करते हैं 18 मई को खेले गए इस सीजन के महामुकाबले की, जिसमें प्लेऑफ में जाने के लिए 2 टीमें आमने-सामने थीं. चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी. विराट कोहली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. समीकरण के अनुसार, चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए मैच जीतना जरूरी नहीं था, उसे सिर्फ 201 रन तक पहुंचना था.
आखिरी ओवर में नहीं बने 17 रन
चेन्नई ने टारगेट का पीछा करते हुए 19वें ओवर तक 6 विकेट खोकर 184 रनों तक पहुंच चुकी थी. अब आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, क्रीज पर दिग्गज एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा थे. सभी को लगा था कि चेन्नई यह मैच जीत लेगी, लेकिन यश दयाल ने बाजी पलट दी.
YASH DAYAL THE HERO OF RCB.pic.twitter.com/l5oFQZAuUD
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 18, 2024
आखिरी ओवर का रोमांच
दरअसल, आखिरी ओवर यश दयाल डालने आए, जिनकी पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाकर बेंगलुरु को डरा दिया था. दयाल ने इसके बाद जोरदार वापसी की और अगली 5 गेंदों में न सिर्फ धोनी को आउट किया, बल्कि सिर्फ 1 रन देकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. जब धोनी ने पहली गेंद पर सिक्स लगाया तो सभी को लगा कि धोनी जीत दिलाकर ही लौटेंगे, क्योंकि 5 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे.
फिर कहानी में आया ट्विस्ट
पहली गेंद पर सिक्स लगने के बाद कहानी में ट्विस्ट आया. यश दयाल ने दूसरी गेंद पर धोनी को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. फिर शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए. चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 4 गेंद पर 11 रन चाहिए थे, इस गेंद पर कोई रन नहीं आया. चौथी गेंद पर सिंगल आया. अगली 2 गेंद डॉट निकलीं. इस तरह यश दयाल ने मैच जिता दिया.
Look what we made of that 1% chance 🥹#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
pic.twitter.com/1blwgwHm8p
जब रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 छक्के, हालत हो गई थी खराब
यश दयाल ने मैच जिताने के साथ सभी का दिल भी जीत लिया. ये वही यश दयाल हैं, जिन्हें जब रिंकू सिंह ने 1 ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. उस सीजन यश गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, छक्के खाने के बाद यश को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. वो बीमार पड़ गए. डिप्रेशन में भी गए, उन्हें गुजरात ने रिजीज भी कर दिया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में मेहनत की.
RCB ने 5 करोड़ में खरीदा
यश दयाल को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोई भी टीम उनकी तरफ जाएगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस गेंदबाज पर बड़ा दांव खेला और 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उस वक्त आरसीबी को खूब आलोचना भी हुई थी. इस सीजन पंजाब के खिलाफ एक मैच में यश ने नई गेंद से 3 ओवर की बॉलिंग कर सिर्फ 10 रन खर्च किए थे, तब कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने कचरा करार दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी का कचरा, किसी का खजाना...'
He’s treasure. Period. ❤🔥 pic.twitter.com/PaLI8Bw88g
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
जब मुरली कार्तिक ने कचरा कहा था, RCB ने दिया था करारा जवाब
RCB ने मैच खत्म होने के बाद मुरली कार्तिक का बिना नाम लिखे उन्हें करारा जवाब दिया था. RCB ने यश दयाल की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘वह खजाना है. पीरियड. (समय की बात है)’ इसके साथ ही RCB ने दिल और आग का इमोजी भी इस्तेमाल किया था. आरसीबी को भरोसा था कि यश मैच विनर प्लेयर हैं, आज आरसीबी के इसी भरोसे पर दयाल खरा उतरे. कड़ी मेहनत और आरसीबी टीम के भरोसा के दम पर ही यश हीरो बनकर उभरे हैं.