menu-icon
India Daily

IPL 2024: टी20 में DK ने ठोकी अनोखी 'ट्रिपल सेंचुरी', अब तक कोई नहीं कर पाया था ये कमाल

IPL 2024, Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने इतिहास रचा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dinesh Karthik

IPL 2024, Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 में रोज नए रिकार्ड बन रहे हैं. कोई बल्ले से कमाल कर रहा है तो कोई गेंद से जलवा दिखा रहा है. दिनेश कार्तिक इस सीजन तगड़े फॉर्म में हैं, लेकिन उनकी टीम RCB 4 में से अपने तीन मैच गंवा चुकी है. इस सीजन के 15वें मुकाबले में आरसीबी को एलएसजी ने 28 रनों से हरा दिया. भले ही आरसीबी यह मुकाबला हार गई, लेकिन दिनेश कार्तिक ने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया. 

दिनेश कार्तिक ने वो कमाल किया है, जो दुनिया में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया था. लखनऊ टीम के खिलाफ डीके ने टी20 करियर का 390वां मैच खेला.  वैसे तो दुनिया के कई क्रिकेटर्स ने 300 से ज्यादा मैच खेले, लेकिन दिनेश कार्तिक ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक देश (भारत) की सरमजीं पर 300 मैच पूरे किए हैं. 

एक देश में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में दिनेश कार्तिक के बाद रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने भारत में 289 टी20 मैच खेले. तीसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने 262 मैच भारतीय सरजमीं पर खेले. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के समित पटेल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 259 मैच खेले. 5वें नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जो भारत में अब तक 258 टी20 मैच खेल चुके हैं.

दिनेश कार्तिक का टी20 करियर

दिनेश कार्तिक ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टी20 डेब्यू किया था. वो उनका टीम इंडिया के लिए पहला मैच था. डीके पिछले 18 साल से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. इस सीजन वो आरसीबी का हिस्सा हैं. उन्होंने 390 मैचों की 346 पारियों में 27.04 की औसत से 7117 रन बनाए हैं.