menu-icon
India Daily

IPL 2024: बदलने वाला है किंग कोहली की टीम RCB का नाम, वीडियो में खुला राज

IPL 2024: आईपीएल की तैयारियों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसके नाम को लेकर फैंस के बीच चर्चा बनी हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
royal challengers bangalore

IPL 2024: आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग 22 मार्च से होने जा रही है. जिसमें पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ए एम ए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बैंगलोर अपनी टीम का नाम बदलने की तैयारी कर रही है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसके बाद लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि टीम अपने नाम कुछ बदलाव करने वाली है.

ऑटो ड्राइवर की एक्टिंग से फैंस के बीच चर्चा

शेयर वीडियो में ऑटो रिक्शा के साथ उसका ड्राइवर नजर आता है. वो एनिमल फिल्म के बॉबी देओल वाले म्यूजिक पर एक्टिंग करता नजर आता है. ऑटो के तीनों पहियो पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अलग-अलग करके लिखा हुआ है. हालांकि वीडियो के अंत में बैंगलोर लिखे हुए पहियो को ऑटो से निकालकर कहीं और के लिए वहां से रवाना कर देता है.

Bangalore की जगह Bangaluru?

इस वीडियो के पब्लिक होने के बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने नाम में बैंगलोर की स्पेलिंग में कुछ बदलाव करने वाली है. यानी (Royal Challengers Bangalore) में बैंगलोर के स्पेलिंग में कुछ बदलाव कर सकती है. इसी बात को सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लगता है अगला नाम (Royal Challengers Bangaluru) होने वाला है. वहीं अन्य यूजर भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

RCB से कोहली ने किया था IPL डेब्यू

आईपीएल में तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली साल 2008 में IPL डेब्यू किया था. वो IPL डेब्यू के समय से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आ रहे हैं. कोहली लंबे समय तक टीम की कप्तानी भर चुके हैं. हालांकि अभी तक RCB एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.