IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन के 19 मैचों के बाद अगर किसी टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है तो वो मुंबई इंडियंस और आरसीबी की है. इन दोनों ही टीमों के दिग्गज प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. मुंबई ने जहां अपने तीनों मैच गंवाए हैं तो वहीं आरसीबी 5 में से 4 मैच हार चुकी है. पिछले मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
फैंस कह रहे हैं कि आरसीबी का कुछ नहीं हो सकता. कोई कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर गुस्सा निकाल रहा है तो कोई विराट कोहली की धीमी पारी को लेकर उन पर सवाल उठा रहा है, ऐसे में सवाल है कि आरसीबी की हार का सबसे बड़ा विलेन कौन है? अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो ग्लेन मैक्सवेल का जिस स्तर का कद है वो उसके हिसाब से टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनका आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए चिंता का विषय है. पिछले 5 मैचों में यह दिग्गज पूरी तरह फ्लॉप रहा है.
IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन?
- पहला मैच- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट
- दूसरा मैच- पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन
- तीसरा मैच- केकेआर के खिलाफ 2 गेंदों पर खाता नहीं खुला.
- चौथा मैच- राजस्थान के खिलाफ 3 गेंदों पर सिर्फ 1 रन
IPL 2023 में कैसा था ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन?
पिछले सीजन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला अच्छा चला था. उन्होंने 14 मैचों में 33.33 की औसत और 218 के स्ट्राइक रेट से 400 रन कूटे थे. उनके बल्ले से 5 फिफ्टी निकली थीं. पिछले सीजन मैक्सवेल ने 29 चौके और 31 छक्के लगाए थे.
IPL 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
- पहला मैच-चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया
- दूसरा मैच- पंजाब किंग्स ने खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली.
- तीसरा मैच- केकेआर ने 7 विकेट से हरा दिया.
- चौथा मैच- लखनऊ की टीम ने 28 रनों से हराया.
- पांचवा मैच- राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से शिकस्त दी.