IPL 2024: इन दिनों देश में आईपीएल की धूम है. रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. लीग के 30वें मुकाबले में RCB vs SRH की टीमें आमने-सामने थीं, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल किया और 20 ओवरों में 287 रन कूट डाले. उन्होंने RCB के बॉलर्स की खूब धुनाई की. हैरान करने वाली बात ये है कि इस मैच में जहां बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रनों की बारिश की तो वहीं गेंदबाजों ने भी अनोखी फिफ्टी लगाई.
RCB के चार गेंदबाज ऐसे रहे, जिन्होंने एक ही मैच में शर्मनाक अर्धशतक बनाया, जिसे वो जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने जिस भी गेंदबाज को आजमाया उसको मार पड़ी. 4 बॉलर्स ने अपने 4-4 ओवरों में 50 प्लस रन लुटा डाले और शर्मनाक रिकार्ड बनाया. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने 50 प्लस रन लुटाए हैं.
1. रीस टॉप्ली (RCB)
SRH के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज की खूब पिटाई की. रीस टॉप्ले ने 4 ओवरों में 68 रन लुटाए. उन्हें सिर्फ एक विकेट मिली. टॉप्ले का इकॉनमी रेट 17.00 का रहा. यानी उन्हें हर एक ओवर में एवरेज 17 रन पड़े.
2. विजयकुमार बैसाख (RCB)
इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों में 64 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 16.00 रहा. यानी विजयकुमार ने एवरेज हर ओवर में 16 रन दिए. यह बताता है कि उनकी खूब पिटाई हुई.
3. लॉकी फर्ग्यूसन (RCB)
न्यूजीलैंड से आने वाले इस तेज गेंदबाज ने सीजन का पहला मैच खेला और 4 ओवरों में 52 रन लुटा दिए. उन्होंने 13 की इकॉनमी से रन दिए. यानी हर ओवर में उन्होंने 13 रन लगे.
4. यश दयाल (RCB)
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भी 4 ओवरों में 51 रन लुटाए. उन्होंने 12.80 की इकॉनमी से रन दिए. दयाल की खूब पिटाई हुई.
The first time ever in men's T20s that four bowlers have conceded 50+ runs in the same innings 😱 #RCBvSRH #IPL2024 pic.twitter.com/ary1oVzCle
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 15, 2024
अगर मैच की बात करें तो SRH ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 287 रन लगाए थे. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 41 बॉल पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन कूटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले. आखिर में अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 288 रनों के टारगेट के जवाब में RCB ने बढ़िया शुरुआत की, लेकिन बाद में विकेट गिरने के बाद टीम पीछे रह गई. आरसीबी 20 ओवरों में 262 रन बना पाी और 25 रनों से मैच हार गई.