IPL 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह पक्की की है. 21 मई को उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा और फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. इस जीत के बाद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने एक खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा '26 मई को बैंगनी लहर चाहिए! आओ केकेआर परिवार.'
गौतम गंभीर की इस पोस्ट से साफ मतलब है कि उन्होंने फाइनल जीतने की हुंकार भरी है. गंभीर की इस पोस्ट पर केकेआर और आरसीबी के फैंस आपस में भिड़ गए. एक तरफ जहां केकेआर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और ट्रॉफी जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के फैंस ने गंभीर के मजे ले लिए और तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.
Need a purple wave on May 26! Come on KKR fam! 💜💜 pic.twitter.com/gLVsgso4Ib
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) May 21, 2024
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
दीपक नाम के एक्स यूजर ने लिखा कि 'विराट से मुलाकात होगी फाइनल में गौती भाई. मुकाबला कांटे का होगा, लेकिन इस बाजी किंग कोहली के हाथ जायेगी.'
विराट से मुलाकात होगी फाइनल में गौती भाई ।
— Dipak kushwaha (@Imdipak_k) May 21, 2024
मुकाबला कांटे का होगा लेकिन इस बाजी किंग कोहली के हाथ जायेगी
केकेआर के एक फैन ने लिखा ' जो कमिंस को चुप करवा दे वो गौतम गंभीर'. एक दूसरे यूजर ने लिखा दम है गौती भाई में...
ace_chauhan नाम के यूजर ने लिखा 'आपके लिए पूरा सम्मान गौतम भाई, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि RCB खिताब जीतने जा रही है.'
All respect to you Gautam Bhai, but this time I think its going to be #RCB @RCBTweets 😊😊😊🙏
— ace_chauhan (@chauhan_ace) May 21, 2024
राहुल बर्मन नाम के एक यूजर ने लिखा 'गंभीर को हमेशा आरसीबी को हराना पसंद है और कोहली अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी चाहते हैं. यह अब तक की सबसे अच्छी लड़ाई होगी.
Fans want @RCBTweets into @IPL 2024 final against @KKRiders.
— Rahul Barman🇮🇳 (@Rahulbarman1985) May 21, 2024
Gambhir always loves to defeat RCB and Kohli wants his first #IPL trophy.
It would be the best fight ever 🥰#KKRvsRCB #RCBvsKKR pic.twitter.com/z68br1Wxco
IPL 2024 में केकेआर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केकेआर सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है. इस टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 14 में से 9 मैच जीते, जबकि 3 हारे. 2 मैच बारिश के चलते नहीं हुए तो 1-1 अंक मिला. इस तरह उसके पास कुल 20 अंक हैं. वो फाइनल में एंट्री कर गई है. खिताबी जंग में केकेआर का मुकाबला आरसीबी या फिर राजस्थान रॉयल्स के बीच होना तय है.