menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'गौती भाई बाजी तो किंग कोहली ही मारेगा', Gautam Gambhir की खास पोस्ट पर छिड़ी नई बहस

IPL 2024: गौतम गंभीर 26 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर एक्साइटेड हैं, उनकी एक पोस्ट पर RCB के फैंस ने मेज ले लिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir

IPL 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह पक्की की है. 21 मई को उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा और फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. इस जीत के बाद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने एक खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा '26 मई को बैंगनी लहर चाहिए! आओ केकेआर परिवार.' 

गौतम गंभीर की इस पोस्ट से साफ मतलब है कि उन्होंने फाइनल जीतने की हुंकार भरी है. गंभीर की इस पोस्ट पर केकेआर और आरसीबी के फैंस आपस में भिड़ गए. एक तरफ जहां केकेआर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और ट्रॉफी जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के फैंस ने गंभीर के मजे ले लिए और तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

दीपक नाम के एक्स यूजर ने लिखा कि 'विराट से मुलाकात होगी फाइनल में गौती भाई. मुकाबला कांटे का होगा, लेकिन इस बाजी किंग कोहली के हाथ जायेगी.'

केकेआर के एक फैन ने लिखा ' जो कमिंस को चुप करवा दे वो गौतम गंभीर'. एक दूसरे यूजर ने लिखा दम है गौती भाई में...

ace_chauhan नाम के यूजर ने लिखा 'आपके लिए पूरा सम्मान गौतम भाई, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि RCB खिताब जीतने जा रही है.'

राहुल बर्मन नाम के एक यूजर ने लिखा 'गंभीर को हमेशा आरसीबी को हराना पसंद है और कोहली अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी चाहते हैं. यह अब तक की सबसे अच्छी लड़ाई होगी.

IPL 2024 में केकेआर का प्रदर्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केकेआर सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है. इस टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 14 में से 9 मैच जीते, जबकि 3 हारे. 2 मैच बारिश के चलते नहीं हुए तो 1-1 अंक मिला. इस तरह उसके पास कुल 20 अंक हैं. वो फाइनल में एंट्री कर गई है. खिताबी जंग में केकेआर का मुकाबला आरसीबी या फिर राजस्थान रॉयल्स के बीच होना तय है.

Topics