IPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की विजेता भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बन गई हो, लेकिन आईपीएल में खेले गए 16 सीजन में अभी तक RCB को एक भी ट्रॉफी नहीं नसीब हुई है. हालांकि इस सीजन में नए जोश के साथ बैंगलोर उतर रही है.
RCB ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीम की नई जर्सी लॉन्च की. इस नई जर्सी के साथ ही RCB ने अपने नाम में भी बदलाव कर दिया. अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से खेलने वाली RCB इस सीजन में अपने नए नाम 'रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु' के नाम की जर्सी पहन कर उतरेगी.
The City we love, the Heritage we embrace, and this is the time for our ಹೊಸ ಅಧ್ಯಾಯ.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
PRESENTING TO YOU, ROYAL CHALLENGERS BENGALURU, ನಿಮ್ಮ ತಂಡ, ನಿಮ್ಮ RCB!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox pic.twitter.com/harurFXclC
टीम की जर्सी की लॉन्चिंग विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वीमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने मिलकर किया. इसके साथ ही RCB ने अपने नए लोगों को और भी आकर्षक बनाया है.