IPL 2024, RCB vs PBKS: कोहली की तूफानी पारी, कार्तिक के कमाल ने जीता लिया चिन्नास्वामी

IPL 2024, RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.

India Daily Live

IPL 2024, RCB vs PBKS: बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में  RCB ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है.  

बैटिंग का निमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. आरसीबी को जीत के लिए 177 रन चाहिए थे. जवाब में RCB ने 19.2 ओवर में 178 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

एक समय लग रहा था कि RCB इस मुकाबले को हार जाएगी लेकिन अंतिम छणों में दिनेश कार्तिक और महिपाल की जोड़ी ने पंजाब से जीता हुआ मैच छीन लिया. कार्तिक ने 10 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 28 रनों की जिताई पारी खेली. वहीं, महिपाल ने 8 गेंदों पर 17 रनों की शानदारी पारी खेली.

पंजाब किंग्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी. जॉनी बेयस्टो को जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा था. हालांकि, कप्तान धवन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. शिखर धवन के अलावा जितेश शर्मा ने 27, प्रभसिमरन ने 25, सैम करन ने 23 और शशांक सिंह ने 21 रनों की पारी खेली थी. 

आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. मैक्सवेल ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 और अल्जारी जोसेफ ने भी 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट चटकाया.