IPL 2024, RCB vs PBKS: बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है.
बैटिंग का निमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. आरसीबी को जीत के लिए 177 रन चाहिए थे. जवाब में RCB ने 19.2 ओवर में 178 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
एक समय लग रहा था कि RCB इस मुकाबले को हार जाएगी लेकिन अंतिम छणों में दिनेश कार्तिक और महिपाल की जोड़ी ने पंजाब से जीता हुआ मैच छीन लिया. कार्तिक ने 10 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 28 रनों की जिताई पारी खेली. वहीं, महिपाल ने 8 गेंदों पर 17 रनों की शानदारी पारी खेली.
What a finish 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
What a chase 😎
An unbeaten 44*-run partnership between @DineshKarthik and @mahipallomror36 wins it for the home team 💪@RCBTweets register a 4-wicket win!#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/E1cyTIEZp7
इस मैच में विराट का बल्ला खूब बोला. उन्होंने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. फॉफ डुप्लेसी और कैमरून ग्रीन का विकेट जल्दी गिर गया था. बेंगलुरु की टीम दबाव में आ गई थी. लेकिन इसके बाद विराट ने पारी को बखूबी संभालते हुए बेंगलुरु के स्कोर को आगे बढ़ाया. उन्होंने 49 गेंदों में 77 रन बनाएं. अपनी पारी में कोहली ने 11 चौके और 2 छक्के मारे.
Harshal Patel with a HUGE wicket and @PunjabKingsIPL are back in this!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
Virat Kohli departs after a well-made 77 off 49 👏👏#RCB need 47 off 24
Head to @Jiocinema & @Starsports to watch the match LIVE #TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/T84j0yycWa
पंजाब किंग्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी. जॉनी बेयस्टो को जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा था. हालांकि, कप्तान धवन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. शिखर धवन के अलावा जितेश शर्मा ने 27, प्रभसिमरन ने 25, सैम करन ने 23 और शशांक सिंह ने 21 रनों की पारी खेली थी.
आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. मैक्सवेल ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 और अल्जारी जोसेफ ने भी 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट चटकाया.