IPL 2024, Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का जलवा है. टीम अपने शुरुआती 4 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल की किंग है. बीते दिन 19वें मुकाबले में उसे आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ उसने ऐसा कमाल किया, जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. ये छठवीं बार हुआ है जब किसी टीम ने आईपीएल के सीजन के शुरुआती 4 मैच जीते हैं. 5 टीमें हुई हैं, जिन्होंने आईपीएल के सीजन में अपने शुरुआती 4 मैच जीते, लेकिन राजस्थान इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जो जिसने 2 बार लगातार 4 मैच जीतने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहले साल 2015 के सीजन में शुरुआती 4 मैच जीते थे. इसके 9 साल बाद एक बार फिर टीम ने इस सीजन जीत का चौका लगाया है. इस तरह वो इस लीग के इतिहास में 2 बार सीजन की शुरुआत के 4 मैच जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है.
IPL के एक सीजन में शुरुआती 4 मैच किन टीमों ने जीते?
IPL 2024 में RR का प्रदर्शन