IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. लीग के दूसरे मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. मुल्लांपुर में मौजूद महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे, पंजाब ने 6 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में यह टारगेट हासिल कर लिया. पंजाब की जीत में 5 खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे.
Also Read
Fine hitting tonight 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Sam Curran and Liam Livingstone were at their best 🙌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/TNeuOKF9JN
1. सैम कुरेन- बाएं हाथ के इस आलराउंडर ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन 63 रन बनाए. उनके बैट से 47 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी निकली. एक छोर पर कुरेन खड़े रहे और टीम को जीत की दहलीज पर ले गए, उन्हें खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड किया, लेकिन जब वो आउट हुए तब तक अपना काम कर चुके थे. दिल्ली के अभिषेक पोरेल की 32 रनों की विस्फोटक पारी पर कुरेन भारी पड़े.
2. प्रभसिमरन सिंह- पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए प्रभसिमरन ने 17 गेंदों पर 5 चौके लगाए और तेज अंदाज में 26 रनों की पारी खेली.
3. लियाम लिविंगस्टोन- इंग्लैंड से आने वाले इस विस्फोटक बैटर ने विनिंग सिक्स लगाया. उन्होंने टीम के लिए 21 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वे टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
4. अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 28 रन दिए और 2 विकेट निकाले. उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते दिल्ली कै बैक टू बैट विकेट गिरते गए, लिहाजा डीसी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.
5. हरप्रीत ब्रार- इस स्पिनर ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवरों में 14 रन दिए और 1 अहम विकेट भी निकाला.
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह