IPL 2024: लोकसभा चुनाव से दूरी आईपीएल की तैयारी, कॉमेंट्री बॉक्स में लौटे नवजोत सिद्धू
IPL 2024: नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से अपने धमाकेदार आवाज में क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री करेंगे. लोकसभा चुनाव से दूरी बनाने के बाद 2024 आईपीएल में कॉमेंट्री में वापसी का फैसला किया है.
IPL 2024: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कॉमेंट्री में वापसी कर ली है. लंबे वक्त के बाद सिद्धू एक बार फिर से IPL मैच में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे. स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी गई. इसने लिखा गया है कि "सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक". आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.
सिद्धू पहले मैच ही आईपीएल मैच से कॉमेंट्री करेंगे. 60 वर्षीय सिद्धू भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी आवाज देने के अलावा, सिद्धू ने आईपीएल में कई प्रसारकों के लिए भी काम किया. सिद्धू 2019 में द कपिल शर्मा शो से हटाए जाने के बाद विवाद में आए थे.सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया सवाल के जवाब में कहा था कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कॉमेंट्री में नवजोत सिद्धू का सफर
2001 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान सिद्धू ने अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की. अपने अलग शैली और मजाकिया लहजे के लिए वो काफी फेमस हुए. कॉमेंट्री के दौरान वे शायरी करते हैं. खेल के प्रति उनकी गहरी समझ और अपने करिश्माई व्यक्तित्व से दर्शकों को बांधे रखने की उनकी क्षमता के कारण क्रिकेट के मैदान से कॉमेंट्री बॉक्स तक उन्होंने नाम कमाया. वह खेल में सबसे यादगार आवाज़ों में से एक बन गए.
सिद्धू अपने खेल के दिनों में सिद्धू भारत के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों में से एक थे. उनका करियर 1983 से 1998 तक 15 साल तक चला. भारत के लिए सिद्धू ने 51 टेस्ट और 136 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 3202 और वनडे में 4413 रन बनाए हैं. सिद्धू ने आखिरी बार IPL 2018 में कॉमेंट्री की थी. पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह कॉमेंट्री पैनल से बाहर हो गए.